India vs England Akash Deep: भारत ने इंग्लैंड को बर्मिंघम के एजबेस्टन में 336 रनों से हराकर दूसरे टेस्ट मैच को जीत लिया. इसके साथ ही उसने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. भारत लीड्स में पहला टेस्ट मैच हारा था. इससे इंग्लैंड को 1-0 की बढ़त मिल गई थी. अब लॉर्ड्स में 10 जुलाई से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले सीरीज बराबर हो गई है. इस जीत में भारतीय कप्तान शुभमन गिल का बड़ा योगदान रहा. उन्होंने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए. गिल ने रनों का अंबार लगा दिया और कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए. उनके अलावा एक और खिलाड़ी है जो इस मैच में छा गया. उसका नाम आकाश दीप है.
बुमराह की जगह ली और छा गए आकाश
पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग-11 से बाहर रहने वाले आकाश दीप को जसप्रीत बुमराह की जगह मौका मिला. बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण इस मैच में नहीं खेले. उन्हें आराम दिया गया. ऐसे में आकाश दीप को बुमराह जैसे खूंखार गेंदबाज की जगह लेनी थी और खुद को साबित करना था. वह कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल के भरोसे पर खड़े उतरे. पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले आकाश ने दूसरी पारी में 6 विकेट झटक लिए. वह 1986 के बाद इस ग्राउंड पर 10 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए.
दिग्गजों की लिस्ट में आकाश दीप
आकाश दीप SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए. उनसे पहले चेतन शर्मा और वेंकटेश प्रसाद ऐसा कर चुके हैं. चेतन शर्मा ने 1986 में बर्मिंघम के एजबेस्टन में ही दोनों पारियों को मिलाकर 188 रन देकर 10 विकेट लिए थे. वेंकटेश प्रसाद ने 1996 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन में 153 रन पर 10 विकेट लिए थे. अब आकाश दीप ने 187 रन देकर 10 विकेट ले लिए.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बिन बुमराह बर्मिंघम में गिल ने फोड़ा जीत का ‘बम’… खत्म हुआ 58 साल का सूखा, टूटा इंग्लैंड का घमंड
सच हुई पठान की भविष्यवाणी
मैच से पहले जब बुमराह को आराम देने की बात चल रही थी तो भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने आकाश दीप को प्लेइंग-11 में शामिल करने की वकालत की थी. पठान ने तब कहा था कि बंगाल का यह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की तरह खतरा पैदा करने की क्षमता रखता है. आकाश दीप ने ठीक शमी की तरह काम किया और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपनी स्विंग पर नचाया.
पठान ने क्या कहा था?
इरफान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था, ”अगर बुमराह नहीं हैं, तो उनकी जगह कौन आना चाहिए? आकाश दीप, नेट्स में जो देखा गया है उससे वह अपनी लय में आते दिख रहे हैं. मुझे लगता है कि वह शमी के सांचे वाले गेंदबाज हैं. आकाश दीप की गेंदबाजी शैली अंग्रेजी परिस्थितियों में मोहम्मद सिराज या प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाजों की हिट-द-डेक शैली की तुलना में अधिक प्रभावी हो सकती है. उनकी सीधी सीम डिलीवरी से इंग्लैंड की आक्रामक बल्लेबाजी लाइन-अप के लिए मुश्किलें पैदा होंगी. अगर आप आक्रामक खेल रहे हैं, तो यह एक समस्या हो सकती है. हम अर्शदीप पर आएंगे, लेकिन मुझे लगता है कि अगर बुमराह नहीं खेल रहे हैं, तो उनकी जगह आकाश दीप को आना चाहिए.”
ये भी पढ़ें: जिस मैदान पर फेल हुए धोनी-विराट, उसी ग्राउंड पर शुभमन ने इंग्लैंड को दे दिया ‘शॉक’, बना डाला महारिकॉर्ड
लॉर्ड्स टेस्ट में खेलना तय!
पठान की यह बात सही हुई. आकाश ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए. अब उनका लॉर्ड्स टेस्ट में खेलना तय माना जा रहा है. बुमराह की अगले मैच में वापसी होगी. इस बात की पुष्टि कप्तान गिल ने मैच जीतने के बाद कर दी. ऐसे में अब प्रसिद्ध कृष्णा को टीम से बाहर जाना पड़ सकता है.