Last Updated:July 06, 2025, 23:51 ISTMango gardening tips : बारिश के इस मौसम में आम की नई कोपले फूटने लगी हैं. इसी के साथ कीटों के प्रकोप का भी खतरा मंडराने लगा है. समस्या भले कठिन हो, लेकिन इससे बचाव का तरीका आसान है.फर्रुखाबाद. बारिश के इस मौसम में आम की नई कोपले निकलने लगी हैं. इसी के साथ कीटों के प्रकोप का भी खतरा मंडराने लगा है. इससे बचाव के लिए किसान भाइयों को देसी तरीका अपनाना चाहिए. इससे न केवल फसल की कीटों से सुरक्षा होगी, बल्कि पैदावार भी बढ़िया मिलेगी. यह तरीका बेहद सस्ता और हर जगह उपलब्ध भी है. दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाला चूना पत्थर, जिसे कैल्सियम कार्बोनेट के रूप में भी जाना जाता है. इसका इस्तेमाल आप पानी के घोल के रूप में कर सकते हैं. सूखा पाउडर भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
घरेलू तरीके से करें रोकथाम
फर्रुखाबाद के किसान पीर मोहम्मद लोकल 18 से बताते हैं कि आम की खेती कर रहे किसानों के लिए यह जरूरी है कि वे समय रहते इन बीमारियों की पहचान करें और सही उपाय अपनाएं. इसलिए हम पेड़ों के नीचे चूना डालते हैं. बागवानी के एक्सपर्ट्स के अनुसार, कुछ घरेलू तरीकों से इन समस्याओं से बचा जा सकता है और पैदावार को बढ़ाया जा सकता है.
करें ये काम
इस समय आम के पेड़ों में फ्लोरिंग होती है और इसी दौरान कई बीमारियां देखने को मिलती हैं. आम के पेड़ की जड़ से लगभग 10 से 15 सेंटीमीटर तक चूना लगाना चाहिए. नीम के तेल का पानी में घोल बनाकर छिड़काव करने से भी आम की पैदावार अच्छी होती है और कीटों से सुरक्षा मिलती है. फ्लोरिंग के समय आम के पेड़ों पर मैंगो मिलीबग नामक कीट पाया जाता है, जो फसल को नुकसान पहुंचाता है. इससे बचाव के लिए पेड़ के जड़ों की सही देखभाल जरूरी है.
इन बातों का भी रखें ध्यान
किसान भाइयों को अपने बाग की समय पर आवश्यक जुताई कर लेनी चाहिए. इसके अलावा, पेड़ की जड़ों पर लगभग दो फीट तक चूने से पुताई करें और उसके बाद जड़ में पॉलिथीन चिपका दें. पॉलिथीन के ऊपर ग्रीस लगाने से कीटों से बचाव होगा. फ्लोरिंग से पहले पेड़ की कटाई-छंटाई जरूर कर लेनी चाहिए ताकि शाखाएं एक-दूसरे से न टकराएं. अगर किसान जैविक और रासायनिक उपाय अपनाना चाहते हैं तो नेफथलीन एसिड और पैक्लोबुट्राजोल का छिड़काव करने से पैदावार अच्छी होती है और आम के पेड़ स्वस्थ रहते हैं. इनमें कीड़े नहीं लगते और फसल को नुकसान पहुंचने के चांस भी कम हो जाते हैं.Location :Farrukhabad,Uttar Pradeshhomeagricultureआम के बागवान तुरंत कर लें ये काम, वरना बारिश में रोगों से सूख जायेंगे पेड़