IND vs ENG Ben Stokes made excuses After defeat raised questions on home ground statement created sensation | India vs England: ‘टीम इंडिया को ज्यादा…’, हार के बाद बेन स्टोक्स ने बनाए बहाने, होमग्राउंड पर ही उठाए सवाल

admin

IND vs ENG Ben Stokes made excuses After defeat raised questions on home ground statement created sensation | India vs England: 'टीम इंडिया को ज्यादा...', हार के बाद बेन स्टोक्स ने बनाए बहाने, होमग्राउंड पर ही उठाए सवाल



India vs England 2nd Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को बर्मिंघम के एजबेस्टन में पहली बार हरा दिया है. 58 सालों का इंतजार खत्म हुआ और भारत को यहां पहली जीत मिल गई. टीम इंडिया ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में वापसी कर ली है. लीड्स में हार के बाद शुभमन गिल की सेना ने जोरदार वापसी की और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. इस मैच में हार को इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स पचा नहीं पा रहे हैं और उन्होंने होमग्राउंड पर ही सवाल उठा दिए.
पिच पर उठाए सवाल
बेन स्टोक्स ने कहा कि बर्मिंघम की पिच ने उनकी टीम से ज्यादा भारतीय टीम की मदद की. स्टोक्स अपनी टीम के बैटिंग रवैये पर सवाल उठाने की जगह पिच को ही दोष देने लगे. उनके बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाने के प्रयास में ज्यादा विकेट गंवाए. इसका फायदा टीम इंडिया के गेंदबाजों को मिला और इंग्लिश टीम पहली बार बर्मिंघम में भारत से हार गई. दोनों टीमें अब 10 जुलाई से लॉर्ड्स में आमने-सामने होंगी.
बेन स्टोक्स ने क्या कहा?
मैच के बाद स्टोक्स ने कहा, ”यह मुश्किल समय है. दो पल अहम रहे. 200/5 (211/5) पर उनका स्कोर और उन्हें नहीं समेट पाना. इसके अलावा फिर 80/5 पर होना. वहां से वापसी करना मुश्किल था. जैसा कि मैंने अभी कहा, 200/5 पर टीम होने पर आप कमांडिंग पोजिशन में होते हैं. लेकिन जैसे-जैसे यह खेल आगे बढ़ता गया, विकेट वैसा नहीं रहा जैसा हमने खेला. यह शायद भारत के लिए ज्यादा अनुकूल था. हमने सब कुछ आजमाया, प्लान बदले, लेकिन जब कोई टीम आपके ऊपर हावी हो, तो वापसी करना मुश्किल होता है.
ये भी पढ़ें: जिस मैदान पर फेल हुए धोनी-विराट, उसी ग्राउंड पर शुभमन ने इंग्लैंड को दे दिया ‘शॉक’, बना डाला महारिकॉर्ड
शुभमन गिल की तारीफ
स्टोक्स ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल की तारीफ की. गिल ने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए. स्टोक्स ने कहा, ”शुभमन ने बल्ले से अविश्वसनीय खेल दिखाया. दिन के अंत में खुद को बल्लेबाजी के लिए पाना हमेशा मुश्किल होता है. जेमी स्मिथ जब से टीम में आए हैं, तब से अविश्वसनीय रहे हैं. अपनी कीपिंग में वे बहुत कम नजर आते हैं, जो कि आप एक कीपर से चाहते हैं.”
ये भी पढ़ें: सच हुई इरफान पठान की भविष्यवाणी…भारत को मिल गया दूसरा मोहम्मद शमी! इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ की बजाई बैंड
मैच में क्या हुआ?
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने उनके इस निर्णय को गलत साबित कर दिया. टीम इंडिया ने कप्तान गिल की 269 रनों की पारी की बदौलत 587 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने 89 और यशस्वी जायसवाल ने 87 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 407 रनों पर ढेर हो गई. जेमी स्मिथ ने 184 और हैरी ब्रूक ने 158 रन बनाए. भारत को 180 रनों की बढ़त मिल गई. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 6 और आकाश दीप ने 4 विकेट लिए. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में गिल के 161 रनों की बदौलत 6 विकेट पर 427 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. जडेजा ने नाबाद 69, ऋषभ पंत ने 65 और केएल राहुल ने 55 रन बनाए. इंग्लैंड को 608 रनों का लक्ष्य मिला. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 271 रनों पर सिमट गई. जेमी स्मिथ ने 88 रन बनाए. भारत के लिए आकाश दीप ने 6 विकेट लिए.



Source link