DPL: आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत के टीम मेट दिग्वेश राठी खूब सुर्खियां बटोरते नजर आए. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कमाल ही कर दिया. उसका फायदा आईपीएल के महीनेभर बाद ही देखने को मिल गया है. दिल्ली प्रीमियर लीग में दिग्वेश राठी के लिए टीमों की होड़ नजर आई. इस ऑक्शन से पहले दिग्वेश शानदार फॉर्म में नजर आए थे. उन्होंने ऐसा अजूबा कर दिखाया था जिसपर किसी को भरोसा भी नहीं हुआ. दिग्वेश ना लगातार 5 गेंद में पांच ही बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था.
दूसरे सबसे महंगे प्लेयर
दिग्वेश राठी दिल्ली प्रीमियर लीग के ऑक्शन में दूसरे सबसे महंगे प्लेयर साबित हुए. उन्हें साउथ दिल्ली सुपर स्टार्स ने 38 लाख रुपये देकर खरीदा. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भी दिग्वेश पर इतनी कीमत नहीं लगी थी. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 30 लाख रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था. कप्तान पंत ने उन्हें खेलने का मौका दिया और दिग्वेश छा गए. हालांकि, उन्हें अपने सिग्नेचर सेलीब्रेशन को लेकर जुर्माना भी भरना पड़ा था. कंट्रोवर्सी क चलते भी दिग्वेश बड़ा मुद्दा साबित हुए.
SRH स्टार ने उड़ाया गर्दा
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह पर भी मोटी बोली लगी. वह इस ऑक्शन में सबसे महंगे प्लेयर साबित हुए. उन्हें सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 39 लाख रुपये में खरीदा. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के स्टार नितीश राणा पर भी 34 लाख रुपये की बोली लगी. आउटर दिल्ली वॉरियर्स और नई दिल्ली टाइगर्स दो नई फ्रेंचाइजी हैं जो लीग में शामिल हुई हैं.
ये भी पढे़ं.. ब्रायन लारा की भविष्यवाणी में है दम… शुभमन गिल का लिया था नाम, अब ये भारतीय भी तोड़ेगा 400 रन का महारिकॉर्ड
पंत पर क्या है अपडेट
ऋषभ पंत दिल्ली प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए पुरानी दिल्ली 6 के साथ बने रहेंगे. लेकिन पंत इन दिनों नेशनल ड्यूटी में व्यस्त हैं ऐसे में वह गेम के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं इसपर संशय बना हुआ है. इंग्लैंड दौरे पर पंत का बोलबाला जारी है. उन्होंने एक के बाद एक दमदार पारियों को अंजाम दिया है.
DMK MP demands Centre publish Keezhadi excavation report at earliest
NEW DELHI: DMK MP Tiruchi Siva on Thursday demanded that the Centre immediately publish the Archaeological Survey of…

