Unbreakable Cricket Record: वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के रिकॉर्ड से दुनिया का हर क्रिकेट फैन वाकिफ होगा. उन्होंने साल 2004 में 400 रन बनाने का कारनामा किया था. एक टेस्ट में 400 रन के रिकॉर्ड को शुभमन गिल ने तोड़ दिया है. जिसके बाद ब्रायन लारा की भविष्यवाणी में दम साफ नजर आया है. ब्रायन लारा ने पिछले साल एक बयान में शुभमन गिल का नाम लिया था. उन्होंने कहा था कि गिल उनके 400 रन का रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं. शुभमन गिल ने वो कर दिखाया है.
गिल ने ठोके 430 रन
ब्रायन लारा ने एक ही पारी में 400 रन बनाने का कारनामा किया है. एक पारी में सबसे ज्यादा रन ठोकने का रिकॉर्ड अभी तक बरकरार है. लेकिन एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन के मामले में गिल ने कई दिग्गजों को पछाड़ दिया है. ब्रायन लारा ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ 400 रन ठोकने का कारनामा किया था. दूसरी पारी में बल्लेबाजी ही नहीं आई, जिसके चलते वह एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर थे. लेकिन शुभमन गिल ने एक डबल सेंचुरी और एक शतक की बदौलत 430 रन ठोक दूसरा स्थान हासिल किया है.
ब्रायन लारा ने की थी भविष्यवाणी
ब्रायन लारा ने पिछले साल 4 बल्लेबाजों के नाम लिए थे जो उनके 400 रन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. उन्होंने डेली मेल से बात करते हुए कहा था, ‘मेरे टाइम पर कई बल्लेबाज थे जो इसे तोड़ सकते थे. वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल और सनथ जयसूर्या जैसे प्लेयर थे. कुछ प्लेयर्स ने 300 रन से ज्यादा बनाए लेकिन 400 का आंकड़ा नहीं क्रॉस कर सकें. मुझे लगता है कि इंग्लैंड के 2 खिलाड़ी और भारत के 2 खिलाड़ी मेरे इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.’
ये भी पढे़ं.. ‘तुम आउट क्यों हुए…’ 400+ रन, फिर भी शुभमन गिल को पड़ रही डांट? दिग्गज ने सुनाई खरी-खोटी
शुभमन गिल के अलावा और कौन?
उन्होंने भारत के दो बल्लेबाजों का नाम लिया था जिसमें एक नाम शुभमन गिल का था. उन्होंने आगे कहा था, ‘मुझे लगता है इंग्लैंड के जैक क्रॉली और हैरी ब्रूक मेरे रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को भी अगर सही स्थिति मिले तो वे भी इस रिकॉर्ड को तोड़ने की क्षमता रखते हैं.’ शुभमन गिल ने लारा का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि यशस्वी जायसवाल उनकी भविष्यवाणी पर खरे उतरते हैं या नहीं.
DMK MP demands Centre publish Keezhadi excavation report at earliest
NEW DELHI: DMK MP Tiruchi Siva on Thursday demanded that the Centre immediately publish the Archaeological Survey of…

