पेशाब में बुलबुले आना एक आम समस्या हो सकती है. पेशाब करते समय बुलबुले बनाना नॉर्मल नहीं है. अधिकतर लोग पेशाब करते समय बुलबले की समस्या को नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन बार-बार पेशाब में बुलबुले आना बड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है.
किडनी संबंधी समस्या पेशाब में बुलबुले आना किडनी में सूजन या फिर किडनी से जुड़ी समस्या का बड़ा संकेत हो सकता है. जब किडनी सही से काम नहीं करती है तो पेशाब यानी यूरीन में प्रोटीन आ जाता है मेडिकल भाषा में इसे प्रोटीनूरिया कहते हैं. अगर आपके पेशाब में बुलबुले आ रहे हैं तो इसे नजरअंदाज ना करें जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाएं.
डायबिटीज पेशाब में बुलबुले आना शरीर में हाई शुगर लेवल का भी संकेत हो सकता है. कभी-कभी पेशाब में बुलबुले आना नॉर्मल हो सकता है. लेकिन रोजाना लगातार पेशाब में बुलबुले आना नॉर्मल नहीं है. अगर लगातार लंबे समय से पेशाब में बुलबुले बनने की समस्या है तो इसे नजरअंदाज ना करें यह डायबिटीज का संकेत हो सकता है. ऐसे में जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाएं.
प्रोटीन्यूरियालंबे समय तक पेशाब में बुलबुले या फिर झाग नजर आ रहा है तो यह प्रोटीन्यूरिया की समस्या हो सकती है. इस कंडीशन में शरीर जरूरत से ज्यादा प्रोटीन शरीर के बाहर निकालने लगता है. दरअसल जब किडनी सही से काम नहीं करती है तो प्रोटीन यूरिन में जाने लगता है. लंबे समय तक पेशाब में बुलबुले और झाग आने की समस्या को नजरअंदाज ना करें जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाएं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत या स्किन से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Telangana Bets Big On Weekend Tourism
HYDERABAD: Telangana’s tourism industry is preparing to turn weekends into an economic model in collaboration with the Federation…

