इंसान या तूफान… भारत के सबसे तेज धावक ने तोड़ा महारिकॉर्ड, 10.18 सेकंड में हो जाता है गायब

admin

इंसान या तूफान... भारत के सबसे तेज धावक ने तोड़ा महारिकॉर्ड, 10.18 सेकंड में हो जाता है गायब



खेल जगत में भारत साल-दर-साल बेमिसाल होता नजर आ रहा है. भारत के स्टार धावक अनिमेष कुजूर ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने शनिवार को ग्रीस में ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट एंड रिलेज मीटिंग में अपनी दमदार क्षमता का प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया है. कुजूर अभी महज 22 साल के हैं और उन्होंने ग्रीस की राजधानी एथेंस के उपनगर वारी में मीट में गुरिंदरवीर सिंह के 100 मीटर के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है.
100 मीटर रेस में रचा इतिहास
कुजूर ने 10.18 सेकेंड के शानदार समय के साथ 100 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया. इससे पहले गुरिंदरवीर सिंह के नाम यह रिकॉर्ड था. उन्होंने 100 मीटर की रेस को 10.20 सेकेंड में चेज कर रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन अब वह दूसरे स्थान पर खिसक गए है. ग्रीस के सोटिरियोस गारगैनिस (10.23 सेकंड) और सैमुली सैमुएलसन (10.28 सेकंड) वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर सिल्वर लेबल मीट में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.
200 मीटर का रिकॉर्ड भी कुजूर के नाम
कुजूर के नाम अब 100 मीटर ही नहीं बल्कि 200 मीटर का भी राष्ट्रीय रिकॉर्ड है. उन्होंने मई में दक्षिण कोरिया में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पुरुषों की 200 मीटर फाइनल में 20.32 सेकेंड का समय निकाला था. इस आंकड़े के बाद उन्होंने अपने ही फेडरेशन कप में बनाए गए 20.40 सेकेंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को ध्वस्त किया था.
मोहम्मद अफसल ने भी किया कमाल
इससे एक दिन पहले एक भारतीय स्टार मोहम्मद अफसल ने भी बड़ा कारनामा किया. उन्होंने एशियाई खेलों के रजत पदक भी जीता है. अफसल ने अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा और पोलैंड के पॉज़्नान में मेमोरियाल चेस्लावा साइबुल्स्कीगो में पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में 1:45 मिनट से कम समय में दौड़ने वाले पहले भारतीय बन गए.



Source link