Sports

पिच पर पड़ी गेंद और अंदर आकर उड़ा दिए डंडे, आकाशदीप की जादुई बॉल, बोल्ड होकर सदमे में चले गए जो रूट| Hindi News



IND vs ENG 2nd Test: 58 साल में पहली बार बर्मिंघम में कोई टेस्ट मैच जीतने से भारत केवल 7 विकेट ही दूर रह गया है. बर्मिंघम टेस्ट में शुभमन गिल के कातिलाना 430 रनों के दम पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 608 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा है. चौथी पारी में इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की हालत खराब हो गई. भारत के तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को उधेड़ कर रख दिया. इंग्लैंड ने 72 रन पर 3 विकेट गंवा दिए हैं. ओली पोप 24 और हैरी ब्रूक 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
आकाशदीप की जादुई गेंद
इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट मैच के चौथे दिन आखिरी सेशन के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप की कातिलाना गेंदबाजी देखने को मिली है. टीम इंडिया के टैलेंटेड तेज गेंदबाज आकाशदीप ने अपनी एक ‘जादुई गेंद’ से इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज जो रूट को क्लीन बोल्ड कर सनसनी मचा दी. सोशल मीडिया पर आकाशदीप की इस जादुई गेंद की खूब चर्चा हो रही है.
पिच पर पड़ी गेंद और अंदर आकर उड़ा दिए डंडे
आकाशदीप ने इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर जो रूट को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखा दी. आकाशदीप ने 6 रन के निजी स्कोर पर जो रूट को क्लीन बोल्ड कर उनका घमंड तोड़ने का काम किया है. आकाशदीप की इस गेंद के सामने जो रूट के पास कोई भी जवाब नहीं था. आकाशदीप की इस आग उगलती गेंद ने जो रूट के स्टंप्स उड़ा दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, आकाशदीप की इस गेंद पर जो रूट चकमा खा बैठे. जो रूट ने इसका खामियाजा भुगता और वह बोल्ड हो गए.
 (@mufaddal_vohra) July 5, 2025

 (@mufaddal_vohra) July 5, 2025

बोल्ड होकर सदमे में चले गए जो रूट
दरअसल, हुआ यूं कि इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान 11वें ओवर में आकाशदीप गेंदबाजी के लिए आए. आकाशदीप ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर कुछ ऐसा किया जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. आकाशदीप के इस ओवर की दूसरी गेंद ने जो रूट के स्टंप्स उड़ा दिए. आकाशदीप ने एक ऐसी डिलीवरी फेंकी जो पिच पर पड़ते ही अंदर आई और जो रूट के स्टंप्स उड़ गए. जो रूट क्लीन बोल्ड होकर देखते रह गए. ऐसा लगा कि वह सदमे में चले गए हैं. जो रूट 6 रन पर आउट हो गए. आकाशदीप ने अभी तक भारत के लिए 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21 विकेट्स चटकाए हैं.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 19, 2025

महोबा में बैंक कैशियर की काली करतूत का हुआ पर्दाफाश, CCTV में नोट चोरी करते हुए पकड़ाया..वायरल हुआ वीडियो

Last Updated:December 19, 2025, 08:48 ISTमामले की पुष्टि होते ही बैंक प्रबंधन ने कैशियर मोहित खरे को तत्काल…

Scroll to Top