Last Updated:July 06, 2025, 10:39 ISTJhansi Latest News : हजरत निजामुद्दीन से खजुराहो जा रही वंदे भारत ट्रेन (22470) जैसे ही झांसी से ललितपुर की ओर आगे बढ़ी तो एक किलोमीटर आगे सिग्नल ग्रीन होने के बावजूद अचानक मेन लाइन पर खड़ी हो गई. ट्रेन के अचानक…और पढ़ेंनई दिल्ली से खजुराहो जा रही वंदे भारत ट्रेन अचानक मेन लाइन पर रुकी, यात्रियों में मचा हड़कंप…झांसी. झांसी में एक बार फिर से वंदे भारत ट्रेन सुर्खियों में आ गई है. हजरत निजामुद्दीन से खजुराहो जा रही वंदे भारत ट्रेन (22470) ने जैसे ही रेलवे स्टेशन को छोड़ा, एक किलोमीटर आगे अचानक लाइन पर खड़ी हो गई. सिग्नल ग्रीन होने के बावजूद ट्रेन के मेन लाइन पर रुकने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. ट्रेन में स्टाफ और लोको पायलट में भी हड़कंप मच गया. झांसी-मुंबई रेल रूट पर मेन लाइन पर वंदे भारत ट्रेन करीब 20 मिनट तक खड़ी रही.
आनन-फानन में ट्रेन से उतरे स्टाफ ने ट्रैक पर दौड़ लगानी शुरू कर दी. ट्रेन स्टाफ दौड़कर लोको पायलट के केबिन पर पहुंचा. वंदे भारत ट्रेन को खजुराहो ले जा रहे लोको पायलट और अन्य सहयोगी तनाव में नजर आए.
हजरत निजामुद्दीन से खजुराहो के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 6:00 बजे रवाना होती है. शेड्यूल के मुताबिक दोपहर 2:20 बजे खजुराहो पहुंचती है. फिर उसी दिन खजुराहो से यह ट्रेन दोपहर 2:50 बजे निजामुद्दीन के लिए रवाना होती और रात 11:10 बजे वापस आती है. सोमवार को छोड़कर ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलती है.Chaturesh TiwariAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ेंAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ेंLocation :Jhansi,Jhansi,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshस्टेशन से छूटते ही अचानक खड़ी हो गई वंदेभारत ट्रेन, मचा हड़कंप, फिर…