Last Updated:July 06, 2025, 04:31 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal : आज चंद्रमा तुला राशि से वृश्चिक राशि में संचरण करेंगे. चंद्रमा का राशि परिवर्तन वृषभ राशि वालों के जीवन में खुशहाली लेकर आएगा. आइये काशी के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं वृषभ राशि के जात…और पढ़ेंTaurus horoscope today/वाराणसी. ज्योतिष शास्त्र में ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर सभी 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है. 6 जुलाई (रविवार) को आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. इस दिन विशाखा नक्षत्र और साध्य योग का संयोग बन रहा है. आइये काशी के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि वृषभ राशि के जातकों के लिए रविवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहने वाला है. काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय बताते हैं कि आज चंद्रमा तुला राशि से वृश्चिक राशि में संचरण करेंगे. चंद्रमा का राशि परिवर्तन वृषभ राशि वालों के जीवन में खुशहाली लेकर आएगा. आज आपका पुराना रुका हुआ काम पूरा होगा और आपको कानूनी मामलों में भी सफलता मिल सकती है.
बिजनेस में क्या होगाबिजनेस करने वाले वृषभ राशि के जातक आज आर्थिक रूप से मजबूत होंगे. खूब मुनाफा होगा. आज आप किसी नए काम की शुरुआत भी कर सकते हैं. नौकरी करने वालों को आज बॉस से फटकार मिल सकती है. इसलिए आज काम में बिल्कुल भी कोताही न करें. जो लोग नई नौकरी के लिए सोच रहे हैं, उनके लिए आज का समय अनुकूल है. आज आप शेयर बाजार में निवेश से थोड़ा परहेज करें. वरना इससे आपको नुकसान हो सकता है.
Gauri Vrat 2025: 6 से 12 जुलाई तक गौरी व्रत, जानें महत्व, शुभ योग, पूजा विधि और पूजा मुहूर्त
कर सकते हैं प्रपोजवृषभ राशि वाले आज अपनी चाहत से दिल की बात कह सकते हैं. ये समय उस लिहाज से काफी अच्छा है. कपल किसी रेस्टोरेंट या होटल में अपने पार्टनर के साथ टाइम बिता सकते हैं. शादीशुदा लोगों के जीवन में खुशहाली आएगी. आज आपका शुभ रंग लाल और शुभ अंक 1 है. आज के दिन वृषभ राशि के जातक लाल कपड़े में मसूर की दाल बांधकर अगर किसी को दान करते हैं तो इससे आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होगी. इससे समाज में आपका मान सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी.Location :Varanasi,Uttar Pradeshhomeastroरुके काम होंगे पूरे, इस ट्रिक से बरसेगा धन…वृषभ राशि वालों की आज मौज ही मौज