मुरादाबाद. जो लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं उनके लिए यह काम की खबर है. रेल प्रशासन की तरफ से कम होती भीड़ को देखते हुए 18 समर स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि गर्मी की छुट्टियां खत्म होते ही अब ट्रेनों में भीड़ सामान्य होने लगी है. इससे रेलवे ने मुरादाबाद रेल मंडल की नौ जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है. ये सभी ट्रेनें सप्ताह में चलती थीं. ये रही उनकी लिस्ट..
आनंद विहार टर्मिनल से भुज तक चलने वाली समर स्पेशल (04019/04020) सात जुलाई को रद्द कर दी गई है.
नई दिल्ली से गोरखपुर के बीच चलने वाली समर स्पेशल (04022/04021) 11 व 12 जुलाई जुलाई को रद्द रहेगी.
दिल्ली से रक्सौल के बीच चलने वाली (04026/04025) 10 व 11 जुलाई को रद्द.
नई दिल्ली से ऐशबाग जंक्शन के बीच चलने वाली (04050/04049) ट्रेन 13 व 14 जुलाई का रद्द.
लखनऊ से मुरादाबाद होकर नई दिल्ली के बीच चलने वाली (04207/04208), चंडीगढ़ से पटना के बीच चलने वाली (04504/04503) 10 व 11 जुलाई को रद्द रहेगी.
बठिंडा से वाराणसी के बीच चलने वाली (04518/04517) ट्रेन 11 व 12 जुलाई को रद्द.
अमृतसर से डिब्रूगढ़ जाने वाली (04608/04607) 11 व 13 जुलाई को रद्द.
फिरोजपुर से पटना के बीच चलने वाली ट्रेन (04602/04601) 12 व 13 जुलाई को रद्द रहेगी.
मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि मुरादाबाद से होकर जाने वाली रेल मंडल की नौ जोड़ी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेनों को रद्द किया गया है. जबकि दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं. जिन समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है, उससे लंबी दूरी के यात्रियों को आने-जाने में आसानी होगी.
दो जोड़ी नई स्पेशल
रेलवे ने छपरा से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली समर स्पेशल (04317/04518) और टनकपुर से अछनेरा के बीच चलने वाली ट्रेन (05062/05061) चलाने का निर्णय लिया है. छपरा जंक्शन से समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन (04317) पांच व 12 जुलाई दिन शनिवार दो फेरे लगाएगी. गोरखपुर के रास्ते, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद होते हुए आनंद विहार टर्मिनल तक यह ट्रेन चलेगी. छपरा से चलकर यह ट्रेन शाहजहांपुर में सुबह 6:08, बरेली में सुबह 7:18 और मुरादाबाद में 8:50 बजे आएगी और आनंद विहार रात 12:30 बजे पहुंच जाएगी. आनंद विहार से समर स्पेशल समर स्पेशल (04518) दोपहर को तीन बजे रविवार के दिन दो फेरों के लिए छह व 13 जुलाई को चलेगी. आनंद विहार से चलने के बाद मुरादाबाद शाम 7:10 बजे, बरेली में रात 8:48 बजे, शाहजहापुर में रात 10 बजे यह ट्रेन पहुंचेगी. यहां से गोरखपुर के रास्ते होते हुए छपरा जाएगी.
पांच दिन दौड़ेगी
इसी तरह, (05062) ट्रेन टनकपुर से तड़के 435 बजे चलेगी और इज्जतनगर, बरेली सुबह 6:57 बजे पहुंच जाएगी और बदायूं, उझानी, सोरो शुकर क्षेत्र, कासगंज होते हुए मथुरा व अछनेरा जाएगी. अछनेरा से दोपहर 3:50 बजे चलने के बाद बरेली रात 8 35 बजे आएगी. टनकपुर से यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन आठ जुलाई से 31 जुलाई तक सोमवार से शनिवार तक चलेगी. अछनैरा से भी आठ से 31 जुलाई के बीच सोमवार से शनिवार तक पांच दिन चलेगी.