घर की दीवारें बारिश में सीलन से हो रही बदरंग, न हिंग लगे न फिटकरी, ये ट्रिक फूंक देगी जान

admin

comscore_image

Last Updated:July 05, 2025, 23:55 ISTTips and tricks : बरसात के मौसम में घर की दीवारों पर सीलन लगना बेहद आम है. सीलन लगने के कारण महंगे-महंगे पेंट्स भी खराब हो जाते हैं. लेकिन अब इसकी चिंता छोड़ दीजिए और बारिश का वेलकम कीजिए, अक्सर बारिश के मौसम में दीवारों पर या पानी लगने वाली जगह पर सीलन लग जाती है. इससे दीवारों पर लगे हुए महंगे से महंगे पेट भी खराब हो जाते हैं. सीलन समस्या से छुटकारा पाने के लिए हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करने से आपकी दीवारें बरसात के मौसम में भी सीलन मुक्त रहेंगी. बारिश के मौसम में दीवारों पर लगने वाली सीलन या फंगस से छुटकारा पाने के लिए नमक और चारकोल का इस्तेमाल किया जा सकता है. बारिश के मौसम में कमरे में एक कटोरी नमक या चारकोल रखें. नमक या चारकोल कमरे में मौजूद नमी को सोखते हैं. यह एक तरह का प्राकृतिक मॉइश्चर अब्जॉर्बर होता है, जो आपके कमरे में नमी से लगने वाले फंगस से बचा सकता है. इसे हर तीसरे या चौथे दिन पर बदलना जरूरी है ताकि इसका प्रभाव बना रहे.  बरसात के मौसम में कमरे में रखे लकड़ी के फर्नीचर और दीवार के बीच में थोड़ी जगह बनाने से भी सीलन से बचाव होता है. दोनों के बीच में थोड़ी सी गैप से दीवारों तक हवा पहुंचती है. इससे नमी लगने की टेंशन कम हो जाती है. बाथरूम, स्टोररूम और किचन ऐसी जगहें हैं जहां पर सीलन सबसे अधिक होती है. किचेन और बाथरूम में अक्सर पानी गिरने से यह समस्या होती है. इन जगहों पर नमी कम करने के लिए एग्जाॅस्ट फैन लगा सकते हैं. बारिश से पहले अपने घरों की दीवारों को वॉटरप्रूफ कर लें. गर्मी के मौसम में भी पानी लगने से सीलन और फफूंद की समस्या रहती है. ऐसे में सीमेंट आधारित वाटरप्रूफ या पेंट लगवाना जरूरी है.homelifestyleघर की दीवारें बारिश में सीलन से हो रही बदरंग, ये ट्रिक फूंक देगी जान

Source link