India vs England 2nd Test: शुभमन गिल, वो नाम जो जिसने टेस्ट क्रिकेट में नए युग के छोर साबित हुए हैं. विराट कोहली के संन्यास के बाद गिल ने महज 2 टेस्ट में ऐसे कारनामें कर दिए हैं जो कोहली-रोहित कभी नहीं कर पाए. शुभमन गिल ने पहले टेस्ट में सेंचुरी ठोकी. इसके बाद दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक और फिर शतक ठोक रिकॉर्ड्स की बौछार कर दी है. उन्होंने ब्रायन लारा के बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त किया और अब सदी के सबसे बड़े महारिकॉर्ड पर ग्रहण लगा दिया है.
ध्वस्त किया लारा का रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट मैच में रनों का अंबार लगा दिया. उन्होंने पहली पारी में 269 रन ठोक रिकॉर्ड्स की बौछार कर दी. वह एक पारी में सबसे ज्यादा हनाने वाले पहले कप्तान साबित हुए. उन्होंने दूसरी पारी में भी बल्ले से आग उगली. उन्होंने पहली पारी में 269 रन ठोके जबकि दूसरी पारी में 161 रन बनाकर ब्रायन लारा का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. उन्होंने इस टेस्ट में 430 रन बनाए और एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इतिहास के दूसरे बल्लेबाज साबित हुए.
2 टेस्ट में लगभग 600 रन
शुभमन गिल ने दोनों टेस्ट में मिलाकर 585 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक डबल सेंचुरी जबकि दो शतक देखने को मिले हैं. महज दो टेस्ट में ही वह 600 के आंकड़े तक पहुंच गए हैं. अभी सीरीज में 3 टेस्ट बाकी हैं. ऐसे में गिल ने सदी के सबसे बड़े महारिकॉर्ड पर ग्रहण लगाया है. पिछले 95 साल से इस रिकॉर्ड को कोई छू भी नहीं पाया है. लेकिन शुभमन गिल के पास इस रिकॉर्ड को ध्वस्त करने का गोल्डन चांस है.
ये भी पढे़ं… Shubman Gill: ब्रायन लारा के 400 रन महारिकॉर्ड ध्वस्त, नहीं थम रहा शुभमन गिल का बवंडर, वर्ल्ड रिकॉर्ड की लिस्ट में तहलका
नंबर-1 पर हैं ब्रैडमैन
हम बात कर रहे हैं एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले महारिकॉर्ड की. इस मामले में नंबर-1 पर डॉन ब्रैडमैन हैं. साल 1930 में क्रिकेट के डॉन ने एशेज के दौरान 5 टेस्ट की सीरीज में 974 रन बनाने का कारनामा किया था. उन्होंने हेमंड का रिकॉर्ड तोड़ा था जिन्होंने 1928 में एशेज में 905 रन ठोके थे. लेकिन अब शुभमन गिल के पास ब्रैडमैन के इस रिकॉर्ड को ध्वस्त करने का गोल्डन चांस है. वह इस रिकॉर्ड से 389 रन पीछे हैं. तीन टेस्ट की 6 पारियों में इन फॉर्म गिल के लिए ये बड़ी बात नहीं होगी.
ED Arrests Jayatri Infrastructures MD in ₹300-Crore Pre-Launch Housing Scam
The Enforcement Directorate (ED) has arrested Kakarla Srinivas, Managing Director of Jayatri Infrastructures Private Limited, in connection with…

