Tips and tricks : बरसात में गेहूं को कैसे करें स्टोर? कीड़े रहें दूर, अनाज चले सालों साल, जानिए जुगाड़

admin

22 दिन की मेहनत, 10 हजार का खर्च... बना ऐसा ताजिया जिसे देख हर कोई रह गया दंग!

Last Updated:July 05, 2025, 23:59 ISTHow to store wheat in rainy season : बरसात के मौसम में अगर गेहूं को सही तरीके से स्टोर न किया जाए, तो उसमें नमी के कारण कीड़े लगने का खतरा बढ़ जाता है. महीनों की मेहनत कुछ दिनों में चट हो जाएगी.गोंडा. बरसात के मौसम में अगर गेहूं को सही तरीके से स्टोर न किया जाए, तो उसमें नमी के कारण कीड़े लगने का खतरा तेजी से बढ़ता है. किसानों की महीनों की मेहनत खराब हो सकती है. गेहूं स्टोर करने के लिए कई किसान भाई उसमें दवा डाल देते हैं, जो सेहत के लिए घातक है और खर्चीला भी है. हम आपको आसान और मुफ्त का घरेलू उपाया बताएंगे. लोकल 18 से बातचीत में गोंडा की एक्सपर्ट डॉ. ममता त्रिपाठी बताती हैं कि सबसे पहले यह जरूरी है कि गेहूं को पूरी तरह सुखाकर ही भंडारण किया जाए. अगर गेहूं में थोड़ी भी नमी रह गई, तो बरसात में वह सड़ने लगता है और उसमें फफूंदी और कीड़े लग सकते हैं. किसान भाइयों को बरसात से पहले ही गेहूं का भंडारण कर लेना चाहिए ताकि गेहूं में नमी न रहे. आप जिस डिब्बे या कंटेनर में गेहूं का भंडारण कर रहे हैं, उसमें प्लास्टिक की बोरी नीचे अवश्य डालें.

कैसे चेक करें नमी

डॉ. ममता त्रिपाठी बताती हैं कि यह भी जरूरी है कि आप अपने गेहूं को देखिए कि उसमें नमी है या नहीं. इसे चेक करने के लिए आप गेहूं को अपने दांतों से दबाएं. दांत से दबाने पर कट की आवाज आती है तो आप समझ जाइए की आपके गेहूं में नमी नहीं है. डॉ. ममता बताती हैं कि गेहूं भंडारण करते समय किसान भाइयों को कुछ घरेलू सामान का प्रयोग करना चाहिए. एक कुंतल गेहूं में 1 किलो सूखी नीम की पट्टी डालनी चाहिए. इससे गेहूं में न घुन लगेगा और न वो खराब होगा. नीम की खली का भी प्रयोग कर सकते हैं. उसे पोटली में बांधकर जहां आपने गेहूं का भंडारण किया है, वहीं रख दीजिए.

ताकि नमी नीचे से न चढ़े

डॉ. ममता बताती हैं कि इसके अलावा, अगर 1 कुंटल गेहूं में आप 5 किलो सूखा प्याज डाल दें तो आपका प्याज भी नहीं खराब होगा और न ही गेहूं खराब होगा. गेहूं में आप सबूत सूखा मिर्च और लहसुन का प्रयोग भी कर सकते हैं. दवाई का प्रयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिए. इससे कई प्रकार की बीमारियां होती हैं. गेहूं को बोरी में रखें तो बोरियों को लकड़ी की पट्टी या ईंटों पर रखें, ताकि नमी नीचे से न चढ़ सके.Location :Gonda,Uttar Pradeshhomelifestyleबरसात में गेहूं को कैसे करें स्टोर? कीड़े रहें दूर, चले सालों तक, जानिए जुगाड़

Source link