मैच के बीच टली अनहोनी, हेलमेट पर जा लगी गेंद, पंत बोले- पहले मार रहा फिर…| Hindi News

admin

मैच के बीच टली अनहोनी, हेलमेट पर जा लगी गेंद, पंत बोले- पहले मार रहा फिर...| Hindi News



India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने पकड़ बना रखी है. बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज छा गए. उनकी एक घातक बाउंसर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें ऋषभ पंत के रिएक्शन ने चार चांद लगा दिए हैं. विकेट के पीछे से पंत अक्सर मजेदार कमेंट्स करते रहते हैं. इस बार भी उनकी कमेंटबाजी स्टंप माइक में कैद हो गई है. ऋषभ पंत ने कुछ ऐसा कहा कि सिराज की भी हंसी नहीं रुकी. 
सिराज ने खोला पंजा
शुभमन गिल की डबल सेंचुरी की बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में स्कोरबोर्ड पर 500+ रन टांग दिए थे. जवाब में इंग्लैंड की तरफ से भी शानदार बल्लेबाजी की उम्मीद थी. लेकिन डीएसपी सिराज कहर बनकर टूटे. उन्होंने पंजा खोलकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी. सिराज ने जैक क्राउली, जो रूट, बेन स्टोक्स, ब्रेडन कॉर्स और जोश टंग जैसे अहम बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. हालांकि, जेमी स्मिथ की 184 रन की पारी की बदौलत इंग्लिश टीम ने 407 रन बना दिए. 
सिराज की तीखी बाउंसर
सिराज ने अपने स्पेल के दौरान शोएब बशीर को एक तीखी बाउंसर फेंकी. यह घटना 90वें ओवर में हुई, यह बशीर की पहली बॉल ही थी. बाउंसर को बशीर संभाल नहीं पाए और गेंद उनके हेलमेट पर जा लगी. जिसके बाद सिराज ने बशीर के हाल-चाल लिए और उन्हें सॉरी भी बोला. पंत ने इसपर मजेदार कमेंट किया. उन्होंने कहा, ‘पहले मार रहा है फिर बोल रहा है.’
 (@StarSportsIndia) July 5, 2025

ये भी पढ़ें… शर्मनाक: एक ओवर में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले 5 फिसड्डी गेंदबाज, पहले नंबर वाले ने तो हद ही कर दी
भारत की शानदार गेंदबाजी
शुभम गिल के ऐतिहासिक दोहरे शतक के बाद गेंदबाजी भी शानदार हुई. सिराज ने 19.3 ओवर में 70 रन देकर 6 विकेट चटकाए. जिससे मेहमान टीम ने तीसरे दिन इंग्लैंड को 89.3 ओवर में 407 रन पर ढेर कर दिया. भारत को 180 रन की बढ़त मिली. आकाश दीप ने भी धमाकेदार गेंदबाजी की और 4 विकेट अपने नाम किए.



Source link