संजीव त्रिपाठी हत्याकांड का मुख्य आरोपी विनय कुमार द्विवेदी हुआ गिरफ्तार, STF ने वाराणसी से दबोचा

admin

दो होटलों के बीच हाई-प्रोफाइल अपार्टमेंट, छठे मंज़िल पर रहते थे गोपाल खेमका

Last Updated:July 05, 2025, 14:36 ISTLucknow News: विनय अपने साथी एक लाख रुपए के ईनामी एजाज़ उर्फ सोनू के बुलाने पर वाराणसी आया था. 2022 में अपने साथी एजाज उर्फ सोनू, दानिश अंसारी, पप्पू दाढ़ी ,प्रसून गुप्ता के साथ मिलकर विनय ने संजीव त्रिपाठी की …और पढ़ेंलखनऊ: बिलासपुर छत्तीसगढ़ के चर्चित संजीव त्रिपाठी हत्याकांड का आरोपी विनय कुमार द्विवेदी उर्फ बासु उर्फ गुरुजी को एसटीएफ ने वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद हुआ.

2022 में की थी हत्या

बता दें कि विनय अपने साथी एक लाख रुपए के ईनामी एजाज़ उर्फ सोनू के बुलाने पर वाराणसी आया था. 2022 में अपने साथी एजाज उर्फ सोनू, दानिश अंसारी, पप्पू दाढ़ी ,प्रसून गुप्ता के साथ मिलकर विनय ने संजीव त्रिपाठी की हत्या की थी.

कपिल त्रिपाठी ने दी थी सुपारी

संजीव की हत्या के लिए उसके भाई कपिल त्रिपाठी ने दी थी सुपारी. इसके अलावा, साल 2019 में विनय द्विवेदी अपने साथियों के साथ मिलकर बीएचयू छात्र गौरव सिंह की हत्या में शामिल था. इसी हत्याकांड में उसे जेल भेजा गया था और जेल में ही एजाज के भाई से विनय की मुलाकात हुई थी.Location :Lucknow,Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshसंजीव त्रिपाठी हत्याकांड का आरोपी विनय द्विवेदी हुआ गिरफ्तार, STF ने दबोचा

Source link