मोहम्मद सिराज ने तोड़ दिया कपिल देव का ‘प्रचंड रिकॉर्ड’, वर्ल्ड क्रिकेट में अचानक बजा डंका| Hindi News

admin

मोहम्मद सिराज ने तोड़ दिया कपिल देव का 'प्रचंड रिकॉर्ड', वर्ल्ड क्रिकेट में अचानक बजा डंका| Hindi News



India vs England: भारत के खूंखार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में भयंकर तबाही मचाई है. मोहम्मद सिराज ने इस मैच की पहली पारी में इंग्लिश बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दी. मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट लेकर तूफान मचाया है. मोहम्मद सिराज ने बर्मिंघम टेस्ट में कहर मचाते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी के दौरान 19.3 ओवर में 70 रन देकर 6 विकेट झटके हैं. टेस्ट क्रिकेट में ये चौथा मौका है, जब मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट हॉल लिया है.
मोहम्मद सिराज ने तोड़ दिया कपिल देव का ‘प्रचंड रिकॉर्ड’
मोहम्मद सिराज ने एजबेस्टन के मैदान पर 6 विकेट लेकर कपिल देव का 46 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. एजबेस्टन के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट बॉलिंग परफॉरमेंस के मामले में मोहम्मद सिराज ने कपिल देव को भी पीछे छोड़ दिया है. कपिल देव ने जुलाई 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी के दौरान 48 ओवर में 146 रन देकर 5 विकेट झटके थे. मोहम्मद सिराज ने इसके अलावा ईशांत शर्मा को भी पछाड़ दिया है. ईशांत शर्मा ने अगस्त 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान 13 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट झटके थे.
एजबेस्टन में भारतीय गेंदबाजों का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन
1. चेतन शर्मा – (6/58) साल 1986
2. मोहम्मद सिराज – (6/70) साल 2025
3. ईशांत शर्मा – (5/51) साल 2018
4. कपिल देव – (5/146) साल 1979
चेतन शर्मा सबसे आगे
मोहम्मद सिराज के 6 विकेट, 1986 में चेतन शर्मा के (6/58) के बाद एजबेस्टन में किसी भारतीय द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है. 1993 के बाद से इस मैदान पर किसी भी मेहमान तेज गेंदबाज ने पहली बार एक पारी में 6 विकेट लेने वाला प्रदर्शन किया है. हैदराबाद के 31 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बर्मिंघम टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को बिखेर दिया था, जिसके बाद मेजबान टीम का स्कोर एक वक्त पर 84/5 हो गया था. इसके बाद हैरी ब्रूक (158) और जेमी स्मिथ (184*) के बीच 303 रनों की शानदार साझेदारी हुई.
‘लंबे समय से इसका इंतजार था’
मोहम्मद सिराज ने इसके बाद दूसरी नई गेंद से इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों को ढेर कर दिया, जिससे इंग्लैंड की पहली पारी 407 रनों पर खत्म हो गई. मोहम्मद सिराज ने अपने शानदार प्रदर्शन के बारे में कहा, ‘मेरा लक्ष्य बहुत अधिक प्रयास न करना और सही एरिया में गेंदबाजी करना था. मुझे जिम्मेदारी और चुनौती पसंद है. यह प्रदर्शन अविश्वसनीय है, क्योंकि मैं लंबे समय से इसका इंतजार कर रहा था. मैंने अच्छी गेंदबाजी की है, लेकिन यहां कभी पांच विकेट नहीं लिए. मैंने केवल चार विकेट लिए हैं, इसलिए यह बहुत खास है.’



Source link