टेस्ट इतिहास में पहली बार एक बड़ा अजूबा देखने को मिला है. एक टीम के दो बल्लेबाज ने एक पारी में 150-150 से ज्यादा रन के स्कोर बनाए. इसके अलावा प्लेइंग इलेवन में शामिल 6 अन्य बल्लेबाज जीरो पर आउट हुए, लेकिन फिर भी इस टीम ने 400 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया. क्रिकेट का यह सबसे अजब रिकॉर्ड इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बनाया है. टेस्ट क्रिकेट में आज से पहले शायद ही कभी ये नजारा देखने को मिला होगा.
टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ये बड़ा अजूबा
बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत के 587 रन के जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 407 रन बनाए. भारत को पहली पारी के आधार पर 180 रन की लीड मिली है. सबसे अजीब बात ये रही कि प्लेइंग इलेवन में शामिल इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज जीरो पर आउट हुए, लेकिन फिर भी 400 रन से ज्यादा का स्कोर बन गया. अब आप सोच रहे होंगे कैसे? वो ऐसे कि इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों ने पलटवार करते हुए 150-150 से ज्यादा रन के स्कोर बनाए.
दो 150+ स्कोर और 6 बल्लेबाज जीरो पर आउट
इंग्लैंड के लिए जेमी स्मिथ ने नाबाद 184 रन बनाए. हैरी ब्रूक ने 158 रन की पारी खेली. भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने छह और आकाश दीप ने चार विकेट लिए. इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज बेन डकेट, ओली पोप, बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर शून्य के निजी स्कोर पर आउट हुए. इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने फिर भी अपनी पहली पारी में 407 रन बना लिए. टेस्ट इतिहास में पहली बार ऐसा चमत्कार देखने को मिला है.
फिर भी बना 407 रन का स्कोर
इंग्लैंड ने पहली पारी में अपने 5 विकेट 84 रन पर गंवा दिए थे. उस समय इंग्लैंड की पारी 150 रन के अंदर सिमटती हुई दिख रही थी. लेकिन, इसके बाद छठे विकेट के लिए हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने 303 रन की साझेदारी कर स्कोर को 387 तक पहुंचाया. इस स्कोर पर 158 रन की पारी खेल ब्रूक आउट हुए. 234 गेंद की पारी में इस बल्लेबाज ने 17 चौके और एक छक्का लगाया. ब्रूक का विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड के अगले चार विकेट मात्र 20 रन के अंदर गिर गए. इंग्लैंड की पारी 407 रन पर सिमट गई. स्मिथ 207 गेंद में 21 चौके और चार छक्के की मदद से 184 रन बनाकर नाबाद रहे.