Jhansi News: संपर्क क्रांति में बम है… दिल्ली कंट्रोल रूम को आया फोन, झांसी रेलवे स्टेशन कराया गया खाली

admin

authorimg

Last Updated:July 05, 2025, 08:12 ISTJhansi News: झांसी रेलवे स्टेशन पर छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने से अफरातफरी मच गई. दिल्ली कंट्रोल रूम को अनजान नंबर से फोन आया था. यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया.रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से संयम बनाए रखने की अपील की है.हाइलाइट्सदिल्ली कंट्रोल रूम को बम की फर्जी सूचना मिली.यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया.जांच के बाद ट्रेन को दुर्ग के लिए रवाना किया गया.संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम रखे होने की सूचना मिलने से झांसी रेलवे स्टेशन पर अचानक से अफरातफरी मच गई. यह अलर्ट दिल्ली कंट्रोल रूम को एक अनजान नंबर से फोन कर दिया गया था, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह सूचना छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को लेकर दी गई थी, जो झांसी में वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी थी. सुरक्षा कारणों के चलते प्लेटफार्म को पूरी तरह खाली करा लिया गया और यात्रियों को ट्रेन से उतारकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया.

#WATCH | Jhansi, Uttar Pradesh | Jhansi Railway Station and Chhattisgarh Sampark Kranti Express train were thoroughly checked after receiving an alleged bomb threat, which later turned out to be a hoax pic.twitter.com/IiFwiEu5C2

Source link