जिंदगी का नया सफर शुरू होने से पहले थमा, बारात लेकर जा रहे दूल्हा समेत 5 की सड़क दुर्घटना में मौत, इंतजार करती रही दुल्हन

admin

authorimg

Last Updated:July 05, 2025, 06:12 ISTSambhal Accident News: संभल में उस वक्त दिल दहला देने वाला हादसा हो गया, जब दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर जा रहा था. तेज रफ्तार बोलेरो स्कूल की दीवार से टकरा गई और पलभर में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया. प…और पढ़ेंसंभल में सड़क दुर्धटना. संभल. उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक भीषण सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया. जुनावई थाना क्षेत्र के हरगोविंदपुर गांव से बारात लेकर उघैती (बदायूं) जा रही बोलेरो गाड़ी तेज रफ्तार में जनता इंटर कॉलेज की दीवार से जा टकराई. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही दूल्हे समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

मृतकों में दूल्हा, उसकी भाभी, भतीजी और दो अन्य परिजन शामिल हैं. हादसे के वक्त बोलेरो में कुल 10 से 14 लोग सवार थे. 5 की मौके पर मौत हो गई, वहीं 9 लोग घायल हैं इनमें 4 की हालत नाजुक है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण ड्राइवर का नियंत्रण वाहन पर से हट गया और गाड़ी सीधे स्कूल की दीवार से टकरा गई. सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. जेसीबी मशीन की मदद से बोलेरो को काटकर घायलों और मृतकों को बाहर निकाला गया. घायलों को पहले जुनावई CHC में भर्ती कराया गया, जहां से चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

ASP ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि बोलेरो में कुल दस लोग सवार थे, जिनमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई और पांच घायल हैं. मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. मृतकों में दूल्हा सूरज (24) पुत्र सुखराम, उसकी भाभी आशा (26), भतीजी ऐश्वर्या (2), विष्णु (6) पुत्र मनोज और एक अज्ञात है. 4 घायलों को अलीगढ़ रेफर किया गया है. हादसे के बाद गांव और मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है. शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं. पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों की पुष्टि की जा रही है.

सीएम योगी ने किया ट्वीटसीएम योगी ने जनपद सम्भल में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.अभिजीत चौहानन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. Location :Sambhal,Moradabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshबारात लेकर जा रहे दूल्हा समेत 5 की सड़क दुर्घटना में मौत, 9 घायल, 4 गंभीर

Source link