Aaj Ka Vrishabh Rashifal : दिल बढ़ाएगा मुश्किल लेकिन नौकरी में प्रमोशन, सलोना रहेगा वृषभ राशिफल वालों का दिन

admin

पासवान: जब 'सरकार का नौकर' बनने के बजाय खुद ‘सरकार’ बनने का किया था निश्चय!

Last Updated:July 05, 2025, 04:30 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal : आज चंद्रमा तुला राशि में संचरण कर रहे हैं. इसलिए वृषभ राशि वाले जातक अपने इमोशन पर कंट्रोल रखें. कोई भी फैसला दिल से नहीं दिमाग से लीजिए. आइये पूरा राशिफल जानते हैं.Taurus horoscope today/ वाराणसी. ज्योतिषशास्त्र में ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर सभी 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है. 5 जुलाई (शनिवार) को आषाढ़ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. इस दिन स्वाति नक्षत्र और सिद्ध योग का संयोग बन रहा है. आइये काशी के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि वृषभ राशि के जातकों के लिए (Aaj Ka Vrishabh Rashifal) शनिवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहने वाला है. काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय बताते हैं कि आज चंद्रमा तुला राशि में संचरण कर रहे हैं. चंद्रमा को मन का कारण माना जाता है. ऐसे में आज के दिन वृषभ राशि को अपने इमोशन पर कंट्रोल रखने की जरूरत है. आज कोई भी छोटे से बड़ा फैसला दिल से नहीं बल्कि दिमाग से लें.

फंस सकता है पैसाबिजनेस करने वाले वृषभ राशि के जातकों का पैसे बाजार में फंस सकता है. इसलिए आज आप किसी को भी उधार देने से पहले सोच विचार जरूर करें. नौकरी करने वालों के लिए आज दिन शानदार रहेगा. आज आपको बॉस का पूरा सहयोग मिलेगा. पूरी मेहनत से कार्यक्षेत्र में काम करें. आज आपको प्रमोशन भी मिल सकता है. आज आप किसी सरकारी स्कीम या प्लॉट में पैसा इंवेस्ट कर सकते हैं. इससे आपको भविष्य में अच्छा रिटर्न मिलेगा.

सिंगल होंगे मिंगल
वृषभ राशि वालों की लव लाइफ आज शानदार रहने वाली है. जो लोग सिंगल है आज उन्हें पार्टनर मिल सकता है. आज आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. यह समय उस लिहाज से भी काफी अच्छा है. आज परिस्थितियां जैसी भी हों, आपको परिवार और जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा.

इनकी करें मददआज आपका शुभ रंग नीला और शुभ अंक 9 है. आज के दिन वृषभ राशि के जातकों को जरूरतमंद और दिव्यांगों की मदद जरूर करनी चाहिए. इससे आपके जीवन के संकट दूर हो जाएंगे. आज के दिन आप हनुमान या शनि मंदिर में दीपक जरूर जलाएं.Location :Varanasi,Uttar Pradeshhomeastroदिल बढ़ाएगा मुश्किल लेकिन नौकरी में प्रमोशन, सलोनी है आज की वृषभ राशि

Source link