Last Updated:July 04, 2025, 23:57 ISTMoradabad News : वास्तु शास्त्र में भी इस्तेमाल किया जाता है. इसे घर या ऑफिस में रखने से ऊर्जा और समृद्धि आती है. बड़े-बड़े दफ्तर हों या विदेश, हर जगह ये देखने को मिलते हैं.मुरादाबाद. यूपी के मुरादाबाद में पीतल का उल्लू और उल्लू के ऊपर उरली तैयार की गई है. यह बिल्कुल नई तरह की है. इसमे एंटीक नक्काशी की गई है. इस उल्लू उरली में ऊपर पानी भरकर फ्रेश फ्लावर्स डाल दिए जाते हैं. जिसकी वजह से देखने में बेहद खूबसूरत लगता है. पीतल का उल्लू वास्तु शास्त्र में शुभ माना जाता है. इसे घर या ऑफिस में रखने से सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि आती है. पीतल का उल्लू ज्ञान, समृद्धि और सुरक्षा का प्रतीक है. इसकी वजह से बड़े-बड़े दफ्तर हों या विदेश, हर जगह से इसकी डिमांड आती है.
कर दिया कमाल
मुरादबाद के पीतल कारोबारी सचदेवा ने बताया कि हम इन दिनों पीतल का उल्लू और उसके ऊपर उरली तैयार कर रहे हैं. जो डेकोरेशन के काम में आता है. वास्तु शास्त्र में भी इस्तेमाल किया जाता है. कोई भी फंक्शन है, शादी-विवाह है, उसमें उरली देखेंगे. उसके ऊपर पानी डाल दिया जाता है. फ्रेश फ्लावर डाल दिए जाते हैं, ताकि पानी से वह फ्रेश रहे और खुशबू आती रहे.
सबसे ज्यादा खाड़ी में मांग
पहले उल्लू की सादा मूर्ति चलती थी. लेकिन अब उल्लू के साथ उरली को जोड़ दिया गया है. धीरे-धीरे डिजाइन अपडेट होता रहता है. सचदेवा कहते हैं कि इसकी साइज की बात की जाए तो 10 इंच से शुरू हो जाती है और 16 इंची तक रहती है. बाकी आप पसंद के हिसाब से भी ऑर्डर देकर बनवा सकते हैं. इसकी कीमत 1000 रुपए किलो के हिसाब से दी जाती है. 1500 रुपए किलो के हिसाब से भी बिकती है, ये सब डिजाइन पर डिपेंड करता है. पूरे भारत से इसकी डिमांड आती है. विदेशों में भी डिमांड देखने को मिलती है. विदेश में लोग इसे खूब पसंद करते हैं और इसे जमकर खरीदते हैं. सबसे ज्यादा यह गल्फ कंट्रीज में पसंद किया जा रहा है.Location :Moradabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshयूपी के इस शहर में ऐसा एंटीक उल्लू, शादियों की जान, असली वाला भी फेल