Suryakumar Yadav Childhood Coach Praised Young Indian Test amid test series in england | ‘शुभमन गिल की कप्तानी में…’, सूर्यकुमार यादव के बचपन के कोच ने युवा टेस्ट टीम की तारीफ में पढ़े कसीदे

admin

Suryakumar Yadav Childhood Coach Praised Young Indian Test amid test series in england | 'शुभमन गिल की कप्तानी में...', सूर्यकुमार यादव के बचपन के कोच ने युवा टेस्ट टीम की तारीफ में पढ़े कसीदे



Team India: इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के शुरुआती दो दिन भारतीय टीम ने अपना दबदबा बनाया है. टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव के बचपन के कोच अशोक अस्वलकर ने शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है. बता दें कि तीसरे दिन हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ की 300+ रनों की बड़ी साझेदारी ने भारत की टेंशन जरूर बढ़ाई, लेकिन मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने दिन खत्म होने से पहले इंग्लैंड की पारी को 407 रन पर समेटकर टीम इंडिया को 180 रनों की बढ़त दिलाई. तीसरे दिन स्टंप्स तक भारत की कुल बढ़त 244 रन की हो गई है. भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं.
टीम इंडिया की हुई तारीफ
सूर्यकुमार यादव के बचपन के कोच अशोक अस्वलकर ने कहा, ‘शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड गई भारतीय टीम बिल्कुल नई है. लड़के खेलते हुए सीखेंगे. टीम में अधिकांश खिलाड़ी युवा है. इसलिए अगर इनके खेल में सुधार होता रहेगा तो यह भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए अच्छा होगा.’ अशोक अस्वलकर ने कहा, ‘भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच और फिर दूसरे टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी की है. शुभमन गिल सहित टीम में मौजूद 4-5 बल्लेबाज अच्छा खेल रहे हैं. टीम के लिए यह शुभ संकेत है. लेकिन, जिस तरह का प्रदर्शन बल्लेबाज कर रहे हैं, वैसा प्रदर्शन गेंदबाजों को भी करना होगा. तभी, हम जीत सकते हैं.’
मैच जीतने पर भारत की नजर
भारतीय टीम ने हेंडिग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी की थी, लेकिन कहीं न कहीं गेंदबाजी में टीम कमजोर रह गई थी और इस वजह से 5 टेस्ट शतक लगाने के बाद भी टीम को हार का सामना करना पड़ा. यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास की पहली घटना थी, जिसमें कोई टीम टेस्ट में 5 शतक लगाने के बाद भी हारी. पहला टेस्ट गंवाने के बावजूद एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम आत्मविश्वास के साथ उतरी है.
इंग्लैंड ने जीता था टॉस
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो कहीं न कहीं उसके लिए उल्टा पड़ गया. शुभमन गिल के यादगार 269, रवींद्र जडेजा के 89 और यशस्वी जायसवाल की 87 रन की पारियों की बदौलत भारत ने 587 रन बनाकर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली. अगर गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और भारत पहली पारी में बड़ी लीड लेने में कामयाब रहा तो फिर इस टेस्ट में भारतीय टीम के पास जीत का मौका रहेगा.
इनपुट – आईएएनएस



Source link