भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में जारी टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक बड़ा हादसा टल गया. गिल ने साथ बीच मैदान पर कुछ ऐसा हुआ, जिसने एक पल को भारतीय फैंस की सांसें अटका दी थीं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि गिल ने 269 रन की ऐतिहासिक पारी खेली, जिसके दम पर भी भारत ने पहली पारी में 587 रन का बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाया. इंग्लैंड की बैटिंग चल रही है.
गिल के साथ हुआ हादसा!
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन पहली स्लिप में फील्डिंग करते समय कप्तान शुभमन गिल के सिर पर जोरदार चोट लगने से भारतीय खेमे और फैंस की धड़कनें बढ़ गईं. यह घटना रवींद्र जडेजा के ओवर के दौरान हुई, जब हैरी ब्रूक उनकी एक गेंद पर जोरदार ड्राइव लगाने गए, लेकिन गेंद बल्ले के ऊपरी किनारे पर लगती हुई सीधे गिल की तरफ गई. जब तक गिल रिएक्ट कर पाते गेंद उनके सिर पर जा लगी.
दर्द में दिखे दिल
गेंद जैसे ही गिल के सिर पर लगी वह दर्द के कराह उठे. गिल दर्द से परेशान लग रहे थे. उन्होंने अपना सिर ऋषभ पंत को दिखाया और फिर फिजियो को बुलाने का इशारा किया. हालांकि, फिजियो ने उनका हालचाल जाना, कुछ ट्रीटमेंट दिया. राहत की बात यह रही कि गिल बेहतर दिखे और कुछ ही देर बाद उन्होंने फील्डिंग शुरू कर दी. फैंस ने भी चैन की सांस ली.
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 4, 2025
गिल के बल्ले से निकली ऐतिहासिक पारी
गिल ने मैच के दूसरे दिन अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 269 रन की पारी खेली, जिसके बाद अपने माता-पिता से तारीफ बटोरीं. 25 साल के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड में दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बनकर इतिहास रच दिया और 2016 में विराट कोहली के 200 के बाद एशिया के बाहर टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए. उनकी इस शानदार पारी ने न केवल कोहली के भारतीय टेस्ट कप्तान द्वारा सर्वोच्च स्कोर के 254* के रिकॉर्ड को तोड़ा, बल्कि एशिया के बाहर एक टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च स्कोर के रूप में सचिन तेंदुलकर के 241* को भी पीछे छोड़ दिया.
वेब सीरीज देख बनाया किडनैपिंग का प्लान, लड़की को रास्ते से उठाया, मांग लिए 30 लाख, फिर हुआ खेल
Last Updated:December 20, 2025, 15:09 ISTउत्तर प्रदेश के मथुरा शहर की जैत पुलिस ने अपह्रत छात्रा को सकुशल…

