Jamie Smith Century: इंग्लैंड के 24 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने एजबेस्टन में तूफानी शतक ठोक तहलका मचा दिया. इस युवा बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ सिर्फ 80 गेंदों में यह सैकड़ा जमाया. इसके साथ ही वह इंग्लैंड के लिए संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. जेमी स्मिथ ने मैच के तीसरे दिन यह कमाल किया. उन्होंने टी20 मैच की तरह ही तूफानी बल्लेबाजी करते हुए खूब चौके-छक्के बरसाए और शतक जड़ दिया.
टेस्ट में टी20 वाली बैटिंग
जेमी स्मिथ ने टी20 मैच की तरह विस्फोटक बैटिंग दिखाई. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को आड़े हाथों लेते हुए उनकी गेंदबाजों पर चौके-छक्के बटोरे. शतक पूरा करने तक जेमी स्मिथ ने 14 चौके और तीन छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 124 एक रहा, जो टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से बेहद ही शानदार है. इस शतक के साथ स्मिथ इंग्लैंड के लिए फास्टेस्ट टेस्ट सेंचुरी की टॉप-3 लिस्ट में भी शामिल हो गए.
इंग्लैंड के लिए तीसरा सबसे तेज टेस्ट शतक
जेमी स्मिथ इंग्लैंड के लिए टेस्ट इतिहास में संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले हैरी ब्रूक ने भी 80 गेंदों में शतक ठोकने का कारनामा किया था. इंग्लैंड के लिए सबसे तेज टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड गिल्बर्ट जेसप के नाम है, जिन्होंने 1902 में 76 गेंदों में यह कमाल किया था. वहीं, दूसरा नाम जॉनी बेयरस्टो का है, जिन्होंने 2022 में 77 गेंदों में शतक जड़ा था.
इंग्लैंड के लिए सबसे तेज टेस्ट शतक
76 गिल्बर्ट जेसप vs ऑस्ट्रेलिया, द ओवल 190277 जॉनी बेयरस्टो vs न्यूजीलैंड, ट्रेंट ब्रिज 202280 हैरी ब्रूक vs पाकिस्तान, रावलपिंडी 202280 जेमी स्मिथ vs भारत, एजबेस्टन 2025 *85 बेन स्टोक्स vs न्यूजीलैंड, लॉर्ड्स 2015
इंग्लैंड के बने रेस्क्यूमैन
जेमी स्मिथ तब क्रीज पर आए थे, जब इंग्लैंड की आधी टीम सिर्फ 84 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी. हालांकि, उन्होंने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर न सिर्फ इंग्लैंड की पारी को संभाला, बल्कि तूफानी बैटिंग करते हुए तीसरे दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड की वापसी कराई. ब्रूक ने भी उनका अच्छा साथ निभाया और लंच तक 91 रन बनाकर नाबाद रहे. स्मिथ 102 रन पर नाबाद रहे. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए लंच तक 165 रन की साझेदारी हो चुकी है, जिसने इंग्लैंड का स्कोर 249/5 पहुंचा दिया.
Modi targets TMC over infiltration, says Bihar results ‘opened doors’ for BJP victory in Bengal
Results from the recently-concluded Bihar assembly elections have “opened up doors” for the BJP’s victory in West Bengal,…

