Uttar Pradesh

Up assembly elections many aap leaders suspended from party nodelsp



मेरठ. यूपी विधानसभा चुनावों (UP Assembly Election) का बिगुल बजते ही मेरठ में आम आदमी पार्टी के कई पदाधिकारियों पर कार्रवाई हुई है. यहां पार्टी ने अनुशासनहीनता का हवाला देकर कई पदाधिकारियों को निष्कासित कर दिया. आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष, आप के ज़िला उपाध्यक्ष, दक्षिण विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष और महानगर कोषाध्यक्ष को निष्कासित कर दिया गया है. सभी को अनुशासनहीनता के चलते छह वर्षों के लिए निष्कासित किए जाने की बात कही गई है.
आप मेरठ ज़िलाध्यक्ष अंकुश चौधरी की तरफ से प्रेस नोट जारी किया गया है. आप प्रदेश उपाध्यक्ष सदस्य अनुशासन समिति इंजीनियर मोहम्मद हैदर के लेटर हेड पर निष्कासन पत्र जारी किया गया है. निष्कासन पत्र में लिखा गया है कि आम आदमी पार्टी, प्रादेशिक अनुशासन समिति उत्तर प्रदेश तत्काल प्रभाव से अज्जू महानगर अध्यक्ष, तरुण गोयल जिला उपाध्यक्ष, मनोज भाटी दक्षिण विधान सभा अध्यक्ष, सुरेश पंडित महानगर कोषाध्यक्ष मेरठ को पार्टी में अनुशासनहीनता करने एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित करने की बात कही गई.

यूपी चुनाव से पहले आप के कई नेताओं पर कार्रवाई का पत्र जारी.

अभी कुछ ही दिन पहले मेऱठ आम आदमी पार्टी ने नगाड़े के साथ ही यूपी चुनाव में एंट्री की थी. बीते दिनों आम आदमी पार्टी की तरफ से प्रत्याशियों ने बाकयदा नगाड़ा बजाकर चुनावी बिगुल फूंका था. मेरठ में आम आदमी पार्टी ने 2 प्रत्याशी घोषित किए थे. पार्टी ने मेरठ शहर विधानसभा पर कैप्टन कपिल शर्मा और दक्षिण विधानसभा पर ओमदत्त त्यागी को चुनाव मैदान में उतारा है.
उस वक्त पार्टी प्रत्याशी कैप्टन कपिल शर्मा ने कहा था कि इस बार यूपी की जनता नेता, अभिनेता नहीं, आम आदमी को वोट देगी. उन्होंने कहा था कि नगाड़ा बजाकर जनता को जगाने आए हैं कि आम आदमी की मुश्किलों को समझें. दोनों प्रत्याशियों ने जनता से वादा किया कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की तर्ज पर यूपी में विकास का करेगी. अब चुनाव के ठीक पहले आम आदमी पार्टी के कई पदाधिकारियों पर कार्रवाई राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई है.

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Aam aadmi party, Meerut AAP Leader Suspended, Meerut news, UP Assembly Election 2022



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 21, 2025

strange mla got photo Click with person sitting on wheelchair suddenly stood up viral video, ये तो जादुई व्हील चेयर है! जिसने भी देखा ये वायरल वीडियो, दंग रह गया, विधायक ने खुद ही बताया सच

सुल्तानपुर: यूपी का सुल्तानपुर इस समय सुर्खियों में है. यहां पर एक अजब-गजब का मामला सामने आया है,…

Scroll to Top