भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में इतिहास रच दिया है. शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार दोहरा शतक ठोका है. शुभमन गिल ने 387 गेंदों में 269 रनों की पारी खेली. शुभमन गिल ने इस दौरान 30 चौके और 3 छक्के जमाए. शुभमन गिल अब दुनिया के उन 5 महान बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट्स में दोहरा शतक ठोका है. आइए एक नजर डालते हैं दुनिया के उन 5 महान बल्लेबाजों पर जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट्स में दोहरा शतक जमाया है.
1. शुभमन गिल
इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के दौरान शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक ठोका है. इसी के साथ ही शुभमन गिल टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट्स में दोहरा शतक जड़ने के मामले में दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. इस बेहद खास लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग और क्रिस गेल के नाम शामिल हैं. शुभमन गिल ने इससे पहले 18 जनवरी 2023 को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए वनडे में दोहरा शतक (208) ठोका था.
2. सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट्स में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज थे. सचिन तेंदुलकर ने 24 फरवरी 2010 को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला दोहरा शतक जड़ा था. सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 200 रन की पारी खेली थी. सचिन तेंदुलकर ने इसके अलावा अपने 24 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान भारत के लिए 200 टेस्ट में छह दोहरे शतक बनाए.
3. वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग ने 8 दिसंबर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए एक वनडे मैच में 219 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. सचिन तेंदुलकर के बाद वीरेंद्र सहवाग टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट्स में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने थे. भारत के लिए अपने 14 साल के लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में छह दोहरे शतक (2 तिहरे शतक सहित) बनाए थे.
4. रोहित शर्मा
रोहित शर्मा के नाम वनडे में 3 और टेस्ट क्रिकेट में 1 दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है. रोहित शर्मा ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 209, 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 264 और 2017 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 208* रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. टेस्ट में रोहित शर्मा का एकमात्र दोहरा शतक रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था. साल 2019 में रोहित ने रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में 255 गेंदों पर 212 रन बनाए थे.
5. क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल भी टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट्स में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. क्रिस गेल ने अपने 22 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 103 टेस्ट और 301 वनडे खेले. क्रिस गेल ने टेस्ट क्रिकेट में एक दोहरा शतक और दो तिहरे शतक लगाए. क्रिस गेल ने वनडे में एक बार 200 रन का आंकड़ा पार किया. 24 फरवरी 2025 को कैनबरा में वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए 2015 वनडे वर्ल्ड कप मैच के दौरान क्रिस गेल ने 147 गेंदों पर 215 रन बनाए थे.