Dale Steyn compared Jasprit Bumrah to Cristiano Ronaldo called Gautam Gambhir Shubman Gill decision madness | खूंखार बॉलर ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो से कर दी जसप्रीत बुमराह की तुलना, गौतम गंभीर-शुभमन गिल के फैसले को बताया ‘पागलपन’

admin

Dale Steyn compared Jasprit Bumrah to Cristiano Ronaldo called Gautam Gambhir Shubman Gill decision madness | खूंखार बॉलर ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो से कर दी जसप्रीत बुमराह की तुलना, गौतम गंभीर-शुभमन गिल के फैसले को बताया 'पागलपन'



India Tour of England: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने जसप्रीत बुमराह को नहीं उतारा. उन्हें आराम दिया गया. बुमराह की जगह कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल ने आकाश दीप को मौका दिया है. टीम मैनेजमेंट के फैसले पर कई दिग्गजों ने सवाल उठाए हैं. पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने तो कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 में रखने की वकालत की. पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि 7 दिन के ब्रेक के बाद बुमराह को आराम देना ठीक नहीं है. अब साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भी इस फैसले की आलोचना की.
स्टेन ने क्या कहा?
स्टेन तो बुमराह की तुलना महानतम फुटबॉलर्स में एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो से कर दी. उनका कहना है कि यह फैसला ठीक उसी तरह कि पुर्तगाल की टीम रोनाल्डो को बेंच पर बिठा दे. स्टेन ने लिखा, ”पुर्तगाल के पास रोनाल्डो जैसा दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर है और उन्होंने उसे नहीं खिलाने का फैसला किया. यह पागलपन है. यह तो ऐसा है जैसे भारत के पास बुमराह हों और उसे न खिलाने का फैसला करें… रुको, ओह, नहीं, क्या! यार मैं भ्रमित हो गया हूं.”
 
So Portugal have the best striker in the world in Ronaldo and they chose not to play him.
Thats madness.
That’s like India having Bumrah and choosing not to play, umm, him… wait, oh, no, what! shit I’m confused 
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) July 2, 2025
 
ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर-रवि शास्त्री के तीखे हमले…शुभमन गिल के बचाव में उतरे यशस्वी जायसवाल, बवाली बयान से मचाई खलबली
बुमराह क्यों हुए बाहर?
भारतीय टीम प्रबंधन ने पहले ही जोर देकर कहा था कि बुमराह को दौरे के दौरान आराम दिया जा सकता है. दौरे से पहले मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने खुलासा किया था कि बीसीसीआई की स्वास्थ्य टीम की मेडिकल सलाह के बाद स्टार तेज गेंदबाज पांच टेस्ट में से केवल तीन में ही खेलेंगे. सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बावजूद मैनेजमेंट योजना पर कायम रहा. टॉस के समय फैसले को समझाते हुए शुभमन गिल ने कहा, ”बस उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए. हमें एक अच्छा ब्रेक मिला और यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मैच है. लेकिन तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में होने के कारण हमें लगता है कि उस पिच पर और अधिक मदद मिलेगी, इसलिए हम उन्हें वहां इस्तेमाल करेंगे.”
ये भी पढ़ें: बर्मिंघम टेस्ट में खराब अंपायरिंग को लेकर मचा बवाल, इंग्लिश गेंदबाज ने इन फैसलों पर उठाई उंगली
शुभमन गिल ने लगाया शतक
भारत की टीम ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत ने पहले दिन का खेल 85 ओवर में 5 विकेट पर 310 रन के साथ समाप्त किया. भारत की पारी में कप्तान शुभमन गिल के शानदार शतक का बोलबाला रहा. वह 216 गेंदों में 114 रन बनाकर नाबाद रहे. यशस्वी जायसवाल ने भारत को आक्रामक शुरुआत दी. उन्होंने 107 गेंदों में 87 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने 67 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाए. क्रिस वोक्स ने 21 ओवर में 59 रन देकर 2 विकेट लिए. ब्रायडन कार्स, बेन स्टोक्स और शोएब बशीर ने एक-एक विकेट लिया.



Source link