चंदौली: सावन महीने में देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर में लगने वाले श्रावणी मेले को लेकर रेलवे प्रशासन ने कमर कस ली है. हर साल देशभर से लाखों श्रद्धालु कांवड़ लेकर देवघर पहुंचते हैं. ऐसे में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं.
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्रा ने जानकारी दी कि इस बार 17 जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. इनमें जयनगर, रक्सौल, आसनसोल, पटना, साहिबगंज, मधुपुर, देवघर, सुलतानगंज, गोंदिया, गोड्डा समेत कई शहरों को जोड़ने वाली ट्रेनों का संचालन होगा.
रूट और ठहराव में भी होगा बड़ा बदलाव
रेलवे ने यह भी साफ किया है कि मेला अवधि के दौरान जसीडीह स्टेशन पर अधिकांश मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें अब 5 मिनट के लिए रुकेंगी. सिर्फ राजधानी, वंदे भारत, दूरंतो और हमसफर जैसी चुनिंदा ट्रेनों को इस बदलाव से छूट दी गई है. वहीं सुलतानगंज स्टेशन पर भी आठ प्रमुख ट्रेनों को 2 मिनट का विशेष ठहराव दिया गया है, जिससे कांवड़ियों को कोई असुविधा न हो.
इन रूटों को कवर करेगी स्पेशल ट्रेनेंरेलवे की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार जयनगर-आसनसोल, रक्सौल-देवघर, दानापुर-साहिबगंज, पटना-आसनसोल, बढ़नी-देवघर, गोंदिया-मधुपुर समेत कई रूटों पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. कई ट्रेनें प्रतिदिन चलेंगी जबकि कुछ साप्ताहिक होंगी. मेला के दौरान 11 जुलाई से लेकर 10 अगस्त तक इन ट्रेनों का संचालन होगा.
लोकल कनेक्टिविटी पर भी जोर
देवघर से बैद्यनाथघाम, गोड्डा और दुमका जैसे लोकल स्टेशनों तक यात्रियों की आवाजाही के लिए एमईएमयू स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है. इन छोटी दूरी की ट्रेनों को प्रतिदिन चलाया जाएगा ताकि लोकल स्तर पर भी श्रद्धालुओं को सहूलियत मिल सके.
अतिरिक्त कोच भी लगेंगेमेला अवधि के दौरान भीड़ को संभालने के लिए गंगा सागर एक्सप्रेस, मिथिला एक्सप्रेस, मोकामा एक्सप्रेस और सियालदह-बलिया एक्सप्रेस में एक-एक अतिरिक्त सामान्य श्रेणी का कोच जोड़ा जाएगा.
रेलवे का यह कदम न सिर्फ श्रद्धालुओं को राहत देगा, बल्कि देवघर के इस ऐतिहासिक मेले को सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने में भी मदद करेगा.