Sports

Shubman Gill became Singham of Birmingham made a record in Test cricket which no Indian Captain could achieve | बर्मिंघम के ‘सिंघम’ बने गिल, टेस्ट में बनाया वो कीर्तिमान जो कोई भारतीय कप्तान नहीं कर पाया



भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट में इतिहास रच दिया है. एजबेस्टन में वह सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. उन्होंने विराट कोहली के 7 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है. विराट ने 2018 में 149 रन की पारी खेली थी. टेस्ट की कप्तानी मिलने के साथ ही शुभमन गिल इस फॉर्मेट में बिल्कुल अलग और बेहतरीन अंदाज में नजर आए हैं. हेंडिग्ले में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 147 रन बनाए थे. यह तब उनका सर्वाधिक टेस्ट स्कोर था.
गिल ने रच दिया इतिहास
एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में शुभमन ने न सिर्फ अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया है. बल्कि, इस मैदान पर किसी भारतीय कप्तान के बनाए गए सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. गिल जैसे ही 150 पर पहुंचे, उन्होंने विराट कोहली के इस मैदान पर सात साल पहले बनाए 149 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. गिल इंग्लैंड में 150 रन से अधिक बनाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान भी बन गए हैं. 1990 में मैनचेस्टर में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 179 रन की पारी खेली थी.
चार नंबर पर गिल का हल्ला बोल
शुभमन गिल ऐसे पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिनके नाम एजबेस्टन में शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. गिल से पहले इस मैदान पर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा शतक लगा चुके हैं. जडेजा इस टेस्ट में भी शतक बनाने के करीब थे. लेकिन, 89 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे. चेतेश्वर पुजारा के टीम से ड्रॉप होने के बाद शुभमन गिल ने टेस्ट में तीसरे स्थान पर खेलने का फैसला किया था. लेकिन, वह इस स्थान पर सफल नहीं रहे. रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद गिल ने बतौर कप्तान उनकी जगह ली. वहीं, विराट के टेस्ट से संन्यास के बाद वह उनकी जगह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर रहे हैं. इस क्रम पर अब तक तीन पारियों में वह दो शतक, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है, लगा चुके हैं.
खेली 269 रन की अविश्वसनीय पारी
गिल तिहरा शतक पूरा करने की ओर बढ़ ही रहे थे कि उन्हें जोश टंग ने अपना शिकार बना लिया. गिल ने 269 रन की अविश्वसनीय पारी खेली, जिसमें 30 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वह इंग्लैंड में सबसे बड़ा व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. गिल की इस पारी के दम पर ही भारत ने पहली पारी में 587 रन का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया.



Source link

You Missed

Winter Session Day 15 LIVE
Top StoriesDec 19, 2025

Winter Session Day 15 LIVE

After weeks of debate on key issues, the Winter Session has entered the last day.Despite protest and sloganeering…

Scroll to Top