Nat Sciver Brunt ruled out of 3rd t20i vs india Tammy Beaumont to lead side | भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच आई बुरी खबर, अचानक बदलना पड़ गया टीम का कप्तान

admin

Nat Sciver Brunt ruled out of 3rd t20i vs india Tammy Beaumont to lead side | भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच आई बुरी खबर, अचानक बदलना पड़ गया टीम का कप्तान



भारत की पुरुष और महिला दोनों टीमें इंग्लैंड के दौरे पर हैं. पुरुष टीम टेस्ट सीरीज खेल रही है. वहीं, महिला टीम टी20 इंटरनेशनल सीरीज में एक्शन में है. इस बीच इंग्लैंड महिला टीम को अचानक कप्तान बदलना पड़ा है. दरअसल, भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 4 जून को खेला जाएगा. मैच से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. चोट की वजह से कप्तान नट सेवियर ब्रंट इस मैच से बाहर हो गई हैं. उनकी जगह इंग्लैंड की कप्तानी टैमी ब्यूमोंट करेंगी. 34 साल की टैमी ब्यूमोंट पहली बार इंग्लैंड टी20 टीम की कप्तानी करती नजर आएंगी.
दूसरे मैच में लगी थी चोट
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कहा, ‘स्कैन के बाद ही पता चल पाएगा कि ब्रंट सीरीज के बाकी मैचों में खेल पाएंगी या नहीं. उनकी जगह शीर्ष क्रम की बल्लेबाज मैया बाउचियर को ओवल में होने वाले मैच से पहले कवर के तौर पर टी20आई टीम में शामिल किया गया है.’ बल्लेबाजी ऑलराउंडर नट ने ट्रेंट ब्रिज में भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में 66 रन की पारी खेली थी. इस मैच में इंग्लैंड को 97 रन से हार का सामना करना पड़ा था. दूसरे मैच में ब्रंट ने 13 रन बनाए थे. इस मैच में भी इंग्लैंड 24 रन से हारी थी. दूसरे मैच के दौरान ही ब्रंट को कमर में चोट लगी थी.
टीम इंडिया का हल्ला बोल
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. भारतीय टीम ने इस सीरीज में अपने प्रदर्शन से इंग्लैंड को चौंकाया है. भारत ने पहले टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना सर्वाधिक स्कोर 210 रन बनाया था. इस मैच में मंधाना ने अपने करियर का पहला शतक लगाया था और भारत को 97 रन से बड़ी जीत दिलाने में मदद की थी.
भारत के पास सीरीज जीतने का मौका
दूसरे टी20 में भारतीय टीम ने जेमिमा रोड्रिग्स और अमनजोत कौर के 63-63 रन की मदद से 181 रन बनाए थे और इंग्लैंड को 157 पर रोक 24 रन से मैच जीता था. भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे है. भारत के पास शुक्रवार को ओवल में होने वाले तीसरे मैच में जीत के साथ ही सीरीज जीतने का मौका है. चौथा टी20 मैच 9 जुलाई को मैनचेस्टर और पांचवां मैच 12 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाएगा.



Source link