मिशन 2027 की तैयारी में अनुप्रिया पटेल, पति आशीष भी अब अपना दल (एस) की कोर टीम में, और कौन-कौन?

admin

authorimg

Last Updated:July 03, 2025, 23:29 ISTमिशन 2027 को ध्यान में रखते हुए अपना दल (एस) ने संगठन में बड़ा बदलाव किया है. पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें आशीष पटेल को राष्ट्रीय उपाध…और पढ़ेंअनुप्रिया पटेल की तस्वीर. लखनऊ. अपना दल (एस) ने आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों को धार देने के लिए संगठन स्तर पर बड़ा बदलाव किया है. पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर नई राष्ट्रीय टीम की घोषणा की गई है. सबसे अहम नियुक्ति में यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. गौरतलब है कि आशीष पटेल, अनुप्रिया पटेल के पति भी हैं. इसके अलावा जौनपुर के माता बदल तिवारी को भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

लखनऊ निवासी केके पटेल को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है. वहीं, राजेश यादव, अल्का पटेल और पप्पू माली को राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अपना दल (एस) ने इन नियुक्तियों के जरिए संगठन को मजबूत करने और मिशन 2027 की रणनीति को आगे बढ़ाने का संकेत दिया है. पार्टी का लक्ष्य उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में अपना जनाधार और प्रभाव दोनों को बढ़ाना है. नई टीम से उम्मीद की जा रही है कि यह पार्टी के सांगठनिक ढांचे को जमीनी स्तर तक मजबूत करेगी और आने वाले चुनावों में एनडीए गठबंधन को मजबूती देने में अहम भूमिका निभाएगी.
अभिजीत चौहानन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. Location :Lucknow,Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshमिशन 2027 की तैयारी में अनुप्रिया पटेल, पति आशीष अपना दल (एस) की कोर टीम में

Source link