Last Updated:July 04, 2025, 00:05 ISTMathura Latest News: वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक और प्रियाकांत जू मंदिर के संस्थापक देवकीनंदन ठाकुर को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. मंदिर कार्यालय के फोन पर आया धमकी भरा ऑडियो मैसेज सामने आने के बाद…और पढ़ेंकथावाचक देवकीनंदन की तस्वीर. मथुरा. वृंदावन स्थित प्रियाकांत जू मंदिर के संस्थापक और प्रसिद्ध भागवत कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी इस बार मंदिर कार्यालय के फोन पर एक ऑडियो मैसेज के जरिए दी गई, जिसमें एक व्यक्ति ने एक महीने के भीतर “उड़ाने” की चेतावनी देते हुए ज्यादा होशियारी न करने की धमकी दी है. इस घटना के बाद उनके अनुयायियों और समर्थकों में भारी चिंता और भय का माहौल है. मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने बताया कि उन्हें इस संबंध में एक तहरीर प्राप्त हुई है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और तकनीकी माध्यमों से संदिग्धों की पहचान की जा रही है.
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब देवकीनंदन ठाकुर को धमकी मिली हो. इससे पहले भी उन्हें पाकिस्तान से फोन कॉल और पत्रों के माध्यम से जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. एक बार उनकी कार पर हमला भी हुआ था, जिसमें ड्राइवर की सूझबूझ से उनकी जान बच गई थी. वर्तमान में वे वृंदावन के मांट क्षेत्र में वंशीवट पर भागवत कथा कर रहे हैं, जहां हजारों भक्त उनकी कथाएं सुनने पहुंचते हैं. उनकी लोकप्रियता और सामाजिक-धार्मिक सक्रियता के चलते वे कई बार विवादों का भी हिस्सा बन चुके हैं.
इस धमकी के बाद उनके अनुयायियों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. पुलिस ने मंदिर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
अभिजीत चौहानन्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. Location :Mathura,Mathura,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshवृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को फिर मिली जान से मारने की धमकी