Sports

lethal bowling by Akash deep playing in place of jasprit bumrah hunted england dreaded century hitters | 2 गेंदों में 2 विकेट… बुमराह जैसा ही घातक निकला उनका रिप्लेसमेंट! खूंखार शतकवीरों का नहीं खुलने दिया खाता



Akash Deep 2 Wickets in 2 Balls: भारत ने एजबेस्टन टेस्ट पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम के 587 रन के विशाल स्कोर के जवाब में इंग्लैंड ने 77 रन पर अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए हैं. जो रूट 18 और हैरी ब्रूक 30 रन पर नाबाद हैं. बुमराह की जगह पर यह मैच खेल रहे 28 साल के तेज गेंदबाज आकाशदीप का कहर देखने को मिला. उन्होंने दो गेंदों में दो विकेट लेकर इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर की धज्जियां उड़ा दीं.
दो गेंदों में दो विकेट…
इंग्लैंड को जैसी शुरुआत की उम्मीद थी वैसा हुआ नहीं. उसका टॉप ऑर्डर बिखर गया. इंग्लैंड ने अपने तीन शुरुआती विकेट महज 25 रन पर गंवा दिए. इसकी बड़ी वजह रहे आकाशदीप, जो जसप्रीत बुमराह की जगह यह मुकाबला खेल रहे हैं. पारी का तीसरा ओवर लेकर आए आकाशदीप ने बेन डकेट और ओली पोप को लगातार दो गेंदों पर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटा दिया. यह दोनों ही बल्लेबाज पिछले मैच के शतकवीर थे. पोप ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी पारी में तो डकेट ने दूसरी पारी में शतक जड़कर भारत से जीत छीनी थी. 
— BCCI (@BCCI) July 3, 2025
सिराज ने क्रॉले को बनाया शिकार
आकाशदीप की जबरदस्त गेंदबाजी देख मोहम्मद सिराज भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने जैक क्रॉले को शिकार बना लिया. जैक क्रॉले 19 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक ने पारी को संभाला और बचे हुए ओवरों में भारत को कोई और विकेट नहीं लेने दिया. इंग्लैंड 77 रन पर तीन विकेट गंवा चुका है और भारत से अभी भी 510 रन पीछे है. तीसरे दिन का पहला सेशन मैच के लिहाज से काफी अहम होगा.
भारत ने बनाए 587 रन
इससे पहले भारतीय पारी 587 रन पर आउट हुई. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट की अपनी श्रेष्ठ पारी खेली. गिल ने 269 रन बनाए. वह तिहरे शतक से चूक गए, लेकिन उनकी पारी की बदौलत ही भारत 587 तक पहुंच सका. रवींद्र जडेजा 89, यशस्वी जायसवाल 87 और वाशिंगटन सुंदर ने 42 रन बनाकर गिल का अच्छा साथ निभाया.
गिल ने ठोका रिकॉर्डतोड़ दोहरा शतक
आज के दिन का मुख्य आकर्षण भारतीय कप्तान शुभमन गिल रहे. गिल ने न सिर्फ अपना पहला दोहरा शतक बनाया बल्कि कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. गिल एजबेस्टन में तेंदुलकर, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत के बाद शतक लगाने वाले 5वें भारतीय बने. इंग्लैंड में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड भी गिल के नाम दर्ज हो गया है. पूर्व में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1990 में मैनचेस्टर में 179 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा बतौर कप्तान सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने का रिकॉर्ड भी गिल के नाम दर्ज हो गया है.



Source link

You Missed

Winter Session Day 15 LIVE
Top StoriesDec 19, 2025

Winter Session Day 15 LIVE

After weeks of debate on key issues, the Winter Session has entered the last day.Despite protest and sloganeering…

Scroll to Top