IND vs ENG 2nd Test Day 2 Key Highlights Shubman Gill Aakash Deep Siraj increased tension for england | भारत के कंट्रोल में एजबेस्टन टेस्ट… गिल के ऐतिहासिक कारनामे के बाद चमके गेंदबाज, कमबैक कर पाएंगे फिरंगी?

admin

IND vs ENG 2nd Test Day 2 Key Highlights Shubman Gill Aakash Deep Siraj increased tension for england | भारत के कंट्रोल में एजबेस्टन टेस्ट... गिल के ऐतिहासिक कारनामे के बाद चमके गेंदबाज, कमबैक कर पाएंगे फिरंगी?



IND vs ENG 2nd Test: एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल तक टीम इंडिया ने मैच में पूरी तरह पकड़ बना रखी है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के इस दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल के 269 रन की ऐतिहासिक इनिंग से भारत ने पहली पारी में 587 रन का विशाल स्कोर बनाया. जवाब में मेहमान टीम दूसरे दिन स्टंप्स तक 77 रन बनाकर 3 विकेट गंवा दिए हैं. इंग्लैंड अभी भी 510 रन पीछे है. आकाशदीप और मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस करते हुए शुरुआत में ही तीन विकेट चटकाकर मेहमानों को बैकफुट पर धकेला.
भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर
दिन के तीसरे सेशन में इंग्लैंड की बैटिंग आई. जसप्रीत बुमराह की जगह पर यह मुकाबला खेल रहे तेज गेंदबाज आकाशदीप ने इंग्लैंड को दो गेंदों में दो बड़े झटके देकर भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. आकाशदीप ने पहले मुकाबले के दोनों शतकवीर बेन डकेट और ओली पोप को बिना खाता खोले पवेलियन लौटा दिया. 25 रन के टीम स्कोर पर इंग्लैंड को तीसरा झटका मोहम्मद सिराज ने दिया, जब ओपनर जैक क्राउली को करुण नायर के हाथों कैच आउट करा दिया. वह 19 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, जो रूट और हैरी ब्रूक ने स्टंप्स तक इंग्लैंड को कोई और नुकसान नहीं होने दिया. इंग्लैंड की टीम अभी भी 510 रन पीछे है. देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे का खेल किस ओर झुकता है. भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड की कमर तोड़ते हैं या इंग्लैंड के बल्लेबाज कमबैक करने में कामयाब रहेंगे?
गिल ने लगाया ऐतिहासिक दोहरा शतक
इससे पहले कप्तान शुभमन गिल के 269, रवींद्र जडेजा के 89 और यशस्वी जायसवाल के 87 रनों की मदद से भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 587 रन बनाए. दूसरे दिन चायकाल के बाद जब खेल शुरू हुआ तो सबकी नजर भारतीय कप्तान शुभमन गिल पर थी. वह 265 पर नाबाद थे. उम्मीद की जा रही थी कि वह तिहरा शतक पूरा करेंगे. लेकिन, तीसरा सेशन शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही वह 269 रन के स्कोर पर आउट हो गए. 387 गेंद की पारी में गिल ने तीन छक्के और 30 चौके लगाए. टेस्ट में गिल का यह पहला दोहरा शतक है. साथ ही किसी भी भारतीय कप्तान का बनाया यह सर्वाधिक स्कोर भी है.
टूटे कई रिकॉर्ड 
इस पारी के दौरान शुभमन गिल ने इंग्लैंड में भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड तोड़ा. इससे पहले पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1990 में मैनचेस्टर में 179 रन बनाए थे. वहीं, 2018 में विराट कोहली के बनाए 149 के आंकड़े को पार करते ही एजबेस्टन के मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बन गए. भारतीय टीम को 587 रन तक पहुंचाने में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रवींद्र जडेजा का अहम रोल रहा. जायसवाल ने 107 गेंद पर 87 रन की पारी खेली. इस दौरान करुण नायर के साथ उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 80 और गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 रन की अहम साझेदारियां निभाईं.
जडेजा की शानदार बैटिंग
7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रवींद्र जडेजा ने 89 रन की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने कप्तान गिल के साथ छठे विकेट के लिए 203 रन की अहम साझेदारी की. वाशिंगटन सुदंर ने 42 रन बनाए और गिल के साथ सातवें विकेट के लिए 114 रन जोड़े. करुण नायर ने 31, ऋषभ पंत ने 25 रन बनाए. इंग्लैंड ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया. शोएब बशीर ने तीन विकेट लिए. क्रिस वोक्स-जोश टंग को दो-दो विकेट मिले. स्टोक्स, कार्स, जो रुट ने एक-एक विकेट चटकाए. टॉस इंग्लैंड ने जीता था.



Source link