Sports

in IPL 2022 Mega Auction RCB can buy Yuzvendra Chahal Harshal Patel highest bidding price| इन खिलाड़ियों को हर हाल में खरीदेगी RCB टीम! पानी की तरह बहा देगी पैसा



नई दिल्ली: एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां लोगों को उत्साह, तनाव, रोमांच हर चीज देखने को मिल जाती है. आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग है. आईपीएल रिटेंशन (IPL Retention) पूरा हो चुका है. अब सभी फैंस की निगाहें अगले  होने वाले आईपीएल मेगा ऑक्शन  (IPL Mega Auction) पर हैं. आईपीएल रिटेंशन में टीमें सिर्फ चार खिलाड़ियों को ही ले सकती थी. ऐसे में मेगा ऑक्शन में सभी टीमें धाकड़ खिलाड़ियों को वापस अपने खेमें में शामिल करने के लिए उत्साहित हैं. आरसीबी की टीम इन दो खिलाड़ियों को अपने साथ जरूर जोड़ना चाहेगी. ये प्लेयर्स अपने दम पर कुछ ही गेंदों में मैच बदल देते हैं. आइए जानते हैं. इन खिलाड़ियों के बारे में. 
1. युजवेंद्र चहल
भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पहले खिलाड़ी हो सकते हैं जिन्हें आरसीबी मेगा ऑक्शन में खरीदेगी. चहल ने अकेले अपने दम पर आरसीबी को कई मैच जिताए हैं. उनकी लेग स्पिन के जादू से कोई भी बल्लेबाज अछूता नहीं है. चहल गुगली पर बहुत ही जल्दी विकेट चटकाते हैं. आईपीएल 2021 में चहल ने धमाकेदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया था और उन्होंने 15 मैचों में 18 विकेट हासिल किए हैं. चहल की टर्न गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है. इतने खतरनाक गेंदबाज को आरसीबी जरूर खरीदना चाहेगी. 
2. हर्षल पटेल
आईपीएल 2021 की ये गेंदबाज खोज रहा है. इस गेंदबाज ने ऐसी घातक गेंदबाजी की, जिसे खेलने में बड़े से बड़े बल्लेबाजों के भी पसीने छूट गए. जी हां हम बात कर रहे हैं हर्षल पटेल की. आरसीबी की तरफ से खेलने वाले हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे, उन्होंने सीजन के 15 मैचों में 32 विकेट हासिल किए थे. उनकी धीमी गति की गेंदों पर विकेट लेने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं और वो दोनों तरफ से स्विंग गेंदबाजी कर सकते हैं. उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला था. जहां उन्होंने इस मौके को बखूबी भुनाया और शानदार गेंदबाजी करके सभी का दिल जीत लिया. 
इन खिलाड़ियों को आरसीबी ने किया रिटेन 
आरसीबी के द्वारा जारी आईपीएल रिटेंशन की लिस्ट में 3 खतरनाक प्लेयर्स का नाम है. पहले नंबर पर पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. दूसरे नंबर पर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को 11 करोड़ में, और तीसरे प्लेयर के लिए आरसीबी की टीम ने घातक गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को चुना है. कई दिग्गज खिलाड़ियों को आरसीबी ने रिटेन नहीं किया, जिनमें देवदत्त पड्डीकल , हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और केएस भरत शामिल हैं. इनमें से कुछ खिलाड़ियों को आरसीबी मेगा ऑक्शन के जरिए वापस पा सकती है. 



Source link

You Missed

RJD forced Congress to declare Tejashwi as INDIA bloc's CM candidate 'at gunpoint,' alleges PM Modi
Top StoriesNov 2, 2025

आरजेडी ने कांग्रेस को तेजस्वी को इंडिया ब्लॉक के मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने के लिए ‘हथियार के बल पर’ मजबूर किया है: प्रधानमंत्री मोदी

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आरा में एक चुनावी सभा के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव…

Kerala Govt Sanctions Rs 377.8 cr To Repair Sabarimala Pilgrimage Routes
Top StoriesNov 2, 2025

केरल सरकार ने साबरीमला तीर्थयात्रा मार्गों की मरम्मत के लिए 377.8 करोड़ रुपये का अनुमोदन किया है

तिरुवनंतपुरम: साबरीमला के सालाना मंडलम-मकरविलक्कू तीर्थयात्रा की शुरुआत कुछ दिनों में होने वाली है, इस बीच केरल सरकार…

Scroll to Top