Shubman Gill Double Century: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने एजबेस्टन के मैदान पर इतिहास रच दिया है. भारत-इंग्लैंड के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक ठोका. इसके साथ ही उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं. इतना ही नहीं, वह पहले एशियाई कप्तान भी बने, जिन्होंने SENA देशों में टेस्ट में दोहरा शतक जमाया है.
गिल के टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक
इंग्लैंड की सरजमीं पर गिल का बल्ला खूब बोल रहा है. एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन शतक बनाकर नाबाद लौटे गिल ने दूसरे दिन आकर उसे दोहरे शतक में बदला. उन्होंने 311 गेंदों में यह कारनामा किया. पारी के 122वें ओवर की पहली गेंद उनके करियर का सबसे यादगार पल रहा. जोश टंग के इस ओवर पहली गेंद पर गिल सिंगल लेकर दोहरे शतक तक पहुंचे. दोहरा शतक ठोककर गिल ने हवा में छलांग लगाकर जबरदस्त अंदाज में इसे सेलिब्रेट भी किया.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 3, 2025
ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय कप्तान
गिल इंग्लैंड में टेस्ट दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान भी बन गए हैं. उनसे पहले किसी भी भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड में यह उपलब्धि हासिल नहीं की. इतना ही नहीं, गिल SENA देशों में दोहरा शतक लगाने वाले पहले एशियाई कप्तान भी बन गए हैं. इससे पहले बतौर एशियाई कप्तान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2011 में लॉर्ड्स में तिलकरत्ने दिलशान के नाम 193 रन था. इन सबके अलावा यह विराट कोहली के बाद किसी भारतीय कप्तान द्वारा ओवरसीज टेस्ट मैच में लगाया गया दूसरा दोहरा शतक भी है.
— BCCI (@BCCI) July 3, 2025
सचिन-विराट को भी छोड़ा पीछे
शुभमन गिल ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को भी इस दोहरे शतक से एक मामले में पीछे छोड़ दिया है. दरअसल, गिल टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय कप्तान बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को पीछे छोड़ा. मंसूर अली खान पटौदी ने 23 साल 39 दिन की उम्र में यह कमाल किया था और लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. गिल ने 25 साल 298 दिन की उम्र में दोहरा शतक बनाया. वहीं, सचिन तेंदुलकर 26 साल 189 दिन के थे, जब उन्होंने यह करिश्मा किया. विराट कोहली ने 27 साल 260 दिन की उम्र में ऐसा किया.
भारतीय कप्तान के रूप में टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
23 साल 39 दिन – एमएके पटौदी बनाम इंग्लैंड, दिल्ली, 196425 साल 298 दिन – शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 202526 साल 189 दिन – सचिन तेंदुलकर बनाम न्यूजीलैंड, अहमदाबाद, 199927 साल 260 दिन – विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड, 2016