Ravindra Jadeja Sword Celebration: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी एजबेस्टन टेस्ट मैच के दूसरे दिन रवींद्र जडेजा ने ‘तलवारबाजी’ दिखाई. दरअसल, पहले दिन के अंत तक 41 रन पर नाबाद रहते हुए जडेजा ने दूसरे दिन की शुरुआत में फिफ्टी पूरी की और इसे अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में सलिब्रेट किया. दिन के खेल का एक रन बनते ही जडेजा ने शुभमन गिल के साथ छठे विकेट के लिए 100 रन की पार्टनरशिप भी पूरी की. दोनों की इस साझेदारी से टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है.
करियर में 23वीं बार किया ये कमाल
दूसरे दिन जडेजा ने 41 रन से आगे बैटिंग करना शुरू किया. दिन के चौथे ओवर में इस भारतीय ऑलराउंडर ने क्रिस वोक्स की तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर फिफ्टी पूरी की. यह उनके करियर की 23 टेस्ट फिफ्टी है. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ जडेजा का यह 7वां टेस्ट अर्धशतक है. उन्होंने 80 गेंदों में यह अर्धशतक ठोका. फिफ्टी पूरी करते ही जडेजा ने अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में बल्ले से तलवारबाजी में इसे सेलिब्रेट भी किया.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 3, 2025
क्रीज पर जमे गिल-जडेजा
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को बैटिंग का न्योता दिया. पहले दिन के खेल के दौरान भारत के 211 रन पर 5 विकट गिर चुके थे. गिल ने एक छोर संभाल रखा था. छठे नंबर पर आए अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने वही किया, जिसकी भारत को सख्त जरूरत थी. उन्होंने कप्तान गिल के साथ मिलकर धीरे-धीरे पारी को बुना और स्टंप्स तक भारत को और कोई झटका नहीं लगने दिया. गिल और जडेजा की जोड़ी पहले दिन के अंत तक क्रीज पर रही. इस दौरान गिल ने शतक भी ठोका. दूसरे दिन के खेल के पहले सेशन में इन दोनों ने अपनी साझेदारी को 150 के पार पहुंचाकर भारत को मजबूत स्थिति ला दिया.
गिल का रिकॉर्डतोड़ शतक
कप्तान गिल ने दौरे के लगातार दूसरे मैच में शतक ठोका. उन्होंने मौजूदा टेस्ट के पहले ही दिन सेंचुरी बनाई, जो उनके करियर का 7वां टेस्ट शतक है. इसके साथ गिल बतौर कप्तान शुरुआती दो टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले सुनील गावस्कर, विजय हजारे और विराट कोहली के बाद चौथे भारतीय भी बने. गिल ने खुद को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में शतकों की हैट्रिक लगाने वाला तीसरा भारतीय बल्लेबाज भी बना लिया.