Last Updated:July 03, 2025, 14:43 ISTVaranasi News: वाराणसी में एक ढाबे के कमरे में MSc छात्रा की गला रेतकर कर हत्या कर दी गई. जिसके बाद आक्रोशित परिजनिन व ग्रामीणों ने शव रखकर चक्का जाम कर दिया. जानकारी के मुताबिक छात्रा अलका बिंद कॉलेज जाने की …और पढ़ेंVaranasi MSc Student Murder: परिजनों ने शव रखकर किया चक्का जाम हाइलाइट्सवाराणसी में MSc छात्रा की ढाबे के कमरे में मिली लाशछात्रा अलका बिंद की गला रेतकर की गई थी हत्यापरिजनों ने शव रखकर हाईवे किया जामवाराणसी. वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर में हाईवे किनारे स्थित विधान बसेरा ढाबा के कमरे में बुधवार की शाम छात्रा अलका बिंद (22) की गला काटकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद छात्रा का साथी युवक फरार हो गया. परिजनों ने गुरुवार सुबह कोलकाता-दिल्ली नेशनल हाइवे पर युवती का शव रखकर चक्काजाम किया. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना मिलने पर डीसीपी आकाश पटेल, एसडीएम राजातालाब सहित भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई. लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया.
वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मेंहदीगंज निवासी नर्सरी संचालक चन्द्रशेखर बिंद की पुत्री अलका बिंद, दो पुत्रों में बड़ी थी. अलका बिंद रूपापुर (खोचवां) स्थित महाविद्यालय में एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी. वह प्रतिदिन की भांति घर से कॉलेज जाने की बात कहकर सुबह नौ बजे निकली. वह कॉलेज न जाकर विधान बसेरा ढाबा पर पहुंची. छात्रा के ढाबा पर पहुंचने से 15 मिनट पहले एक युवक ढाबा पर पहुंचा और वहां मौजूद कर्मचारी झल्लर यादव से बातचीत कर नाश्ता-पानी करने और कमरा की मांग की.
ढाबा मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस
कर्मचारी ने कमरा दिखाकर चाभी दे दी. चाभी देने के बाद वह किसी काम से घर चला गया. इसके बाद शाम को ढाबा कर्मी प्रदीप जब कमरे की साफ-सफाई करने पहुंचा तो बेड पर युवती का शव पड़ा देख सन्न रह गया. ढाबा मालिक द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. इधर युवती का मोबाइल स्विच ऑफ बताने पर परिजन उसकी खोजबीन में जुटने के साथ ही थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे थे कि इसी बीच युवती का शव मिलने की जानकारी हुई.
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
पुलिस परिजनों संग ढाबा पर पहुंची. पुलिस ने परिजनों को कमरे के अंदर नहीं जाने दिया. जहां मोबाइल और बैग से युवती की पहचान अलका के रूप में हुई. मृतका की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. कमरे के अंदर न जाने देने और शव को न दिखाए जाने पर परिजनों और ग्रामीणों ने नाराजगी जताई. एकलौती पुत्री की मौत की खबर सुनते ही मां तारा देवी रोते-रोते बेसुध हो गई. सूचना मिलते ही कई भाजपा नेता भी पहुंच गए. भाजपा नेता और एमएलसी धर्मेन्द्र राय ने फोन पर अधिकारियों से बात की. ढाबा पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. ढाबा पर लगे सीसीटीवी के डीवीआर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की तलाश में पुलिस टीम जुट गई है.Amit Tiwariवरिष्ठ संवाददाताPrincipal Correspondent, LucknowPrincipal Correspondent, Lucknow Location :Varanasi,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshवाराणसी में छात्रा की गला रेतकर हत्या, कॉलेज के पास ढाबे में मिली लाश, हंगामा