IPS Story| UPSC Story| UPSC Toppers| IPS Ki kahani: कौन हैं सिद्धार्थ कौशल, अचानक से क्‍यों छोड़ दी आईपीएस की नौकरी, IIM से की है पढ़ाई

admin

authorimg

Last Updated:July 03, 2025, 12:47 ISTIPS Story, IPS Siddharth Kaushal: अगर कोई आईपीएस जैसी नौकरी अचानक से छोड़ता है, तो यह चर्चा का विषय बन जाता है. ऐसे ही एक अधिकारी हैं IPS सिद्धार्थ कौशल. उन्‍होंने अपनी नौकरी से स्वैच्छिक त्यागपत्र (VRS) दे दिया…और पढ़ेंIPS Officer, UPSC, upsc exam, Success Story: IPS अधिकारी सिद्धार्थ कौशल की कहानी.हाइलाइट्सIPS सिद्धार्थ कौशल ने लिया वीआरएस.IIM इंदौर से की है पढ़ाई.हिमाचल प्रदेश में हुआ था जन्‍म.IPS Story, IPS Siddharth Kaushal: लाखों युवा आईएएस, आईपीएस बनने का ख्‍वाब देखते हैं. इस नौकरी के लिए इतनी होड मची रहती है कि संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) की सिविल सर्विसेज परीक्षा(Civil Services Exam) के लिए हर साल लाखों आवेदन आते हैं.आईपीएस(IPS)की नौकरी में वेतन के साथ-साथ कई तरह की सुख सुविधाएं भी मिलती हैं.आंध्र प्रदेश के सीनियर IPS अधिकारी सिद्धार्थ कौशल इन दिनों चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने स्वैच्छिक त्यागपत्र दे दिया है, लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि आखिर कौन हैं सिद्धार्थ कौशल? वह कहां से हैं,उनकी पढ़ाई-लिखाई क्या है और पुलिस सेवा में उनकी जर्नी कैसी रही? साथ ही इस्तीफे के पीछे असली वजह क्या है? आइए जानते हैं…

Who is IPS Siddharth Kaushal: हिमाचल प्रदेश में हुआ था सिद्धार्थ का जन्‍म

सिद्धार्थ का जन्म हिमाचल प्रदेश में हुआ,लेकिन उनकी जड़ें आंध्र प्रदेश में गहरी हुईं. उनकी पढ़ाई का सफर बेहद रोचक रहा. उनकी लिंक्‍डिन प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के मुताबिक उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई आर्मी स्कूल,सिकंदराबाद से की जहां वे 2004 में स्कूल कैप्टन (हेड बॉय) चुने गए.2003 में वे को-करिकुलर एक्टिविटीज कैप्टन भी रहे. इसके बाद उन्होंने सेंट स्टीफंस कॉलेज नई दिल्ली से 2004-2007 के बीच B.Sc(जनरल साइंसेज)किया. यहां वे जिमनेजियम कॉम्प्लेक्स के सेक्रेटरी,ब्लड डोनेशन कैंप के कोऑर्डिनेटर और शेक्सपियर सोसाइटी के थिएटर प्रोडक्शन्स में एक्टर भी रहे.

IPS Siddharth Kaushal Education: IIM से की पढ़ाई

ग्रेजुएशन के बाद सिद्धार्थ कौशल 2007-2009 में IIM इंदौर से PGDM (मैनेजमेंट आर्ट्स एंड साइंसेज)की डिग्री हासिल की. IIM में वे मीडिया एंड पब्लिक रिलेशंस कमेटी के मेंबर चुने गए, जहां उन्होंने प्रेस नोट्स, रिलीज और मीडिया से नेटवर्किंग का काम संभाला. साथ ही थिएटर ग्रुप ‘इडामिन’ के तहत प्रोड्यूस, डायरेक्ट और एक्टिंग भी की.2008 में उन्होंने इंस्टीट्यूट डी’एडमिनिस्ट्रेशन डेस एंट्रेप्राइजेज,फ्रांस में एक्सचेंज प्रोग्राम में हिस्सा लिया और 18 देशों की सोलो बैकपैकिंग की.

IPS Siddharth Kaushal Profile: पढ़ाई के बाद की प्राइवेट नौकरी

सिद्धार्थ ने अपनी पढ़ाई के बाद प्रोफेशनल जर्नी की शुरुआत की.2008 में जॉनसन एंड जॉनसन में बिजनेस डेवलपमेंट इंटर्न के रूप में 4 महीने काम किया. फिर 2009 में नाइट फ्रैंक इंडिया,मुंबई में असिस्टेंट मैनेजर (बिजनेस डेवलपमेंट)रहे. इसके बाद उन्‍होंने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा दी. इस दौरान उनका सेलेक्‍शन 2010-2011 में इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस (IRTS)के लिए हुआ और उन्‍होंने लखनऊ में एक साल तक सेवाएं दीं. आखिरकार 2012 में उन्‍होंने दोबारा UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास की,जिसमें उनकी रैंक 172वीं रही.इसके बाद वे 2012 बैच के IPS अधिकारी बने और आंध्र प्रदेश कैडर में शामिल हुए.

IPS Posting Details: कहां-कहां रही तैनाती?

आंध्र प्रदेश पुलिस की नौकरी ज्‍वाइन करने के बाद वह कई जिलों के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SP)रहे.सिद्धार्थ कौशल,कृष्णा,प्रकाशम और कुरनूल जैसे जिलों में SP रहे.जहां उनकी मेहनत और सख्ती की चर्चा रही.बाद में वह इंस्पेक्टर जनरल (IG) लॉ एंड ऑर्डर भी बने.

IPS Resigned: क्‍यों दे दिया इस्‍तीफा?

सिद्धार्थ ने अचानक स्वैच्छिक त्यागपत्र(VRS)दे दिया जो चौंकाने वाला था. लोग दबाव या उत्पीड़न की बातें करने लगे,लेकिन सिद्धार्थ ने इन अफवाहों को साफ तौर पर खारिज कर दिया. एक प्रेस रिलीज में उन्होंने कहा कि उनका इस्तीफा पूरी तरह व्यक्तिगत और स्वैच्छिक है. यह उनके दीर्घकालिक लक्ष्यों और परिवार की इच्छाओं के आधार पर लिया गया फैसला है.उन्होंने ये भी जोड़ा कि कुछ रिपोर्ट्स में उनके इस्तीफे को उत्पीड़न से जोड़ा गया,जो गलत और भ्रामक है.हालांकि एक मीडिया रिपोर्ट में कुछ स्रोतों से दावा किया गया है कि आंध्र प्रदेश में IPS अधिकारियों पर पोस्टिंग देरी, ट्रांसफर और सस्पेंशन का दबाव बढ़ा है, लेकिन सिद्धार्थ ने इसे नकार दिया. उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश हमेशा मेरा घर रहा और इसके लोग मेरे दिल में हैं.

अब क्‍या है आगे का प्‍लान?

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिद्धार्थ अब निजी क्षेत्र में कदम रख सकते हैं. संभावना है कि वे दिल्ली में किसी कॉरपोरेट रोल में जाएंगे. उनकी IIM बैकग्राउंड और पुलिस अनुभव उन्हें नई पारी में शानदार मौके दे सकते हैं.सिद्धार्थ कहते हैं कि वे समाज के लिए नए तरीके से योगदान देना चाहते हैं.Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटरन्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ेंन्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ेंhomecareerजिस नौकरी के लिए तरसते हैं लोग, इस IPS ने एक झटके में छोड़ दी

Source link