up police inspector harassment of woman said i want to touch you viral audio news

admin

चातुर्मास में होते हैं 5 महीने, लेकिन क्यों कहलाता चातुर्मास? पंचांग से समझें

Last Updated:July 03, 2025, 09:42 ISTUP Crime News: यूपी पुलिस में तैनात एक दरोगा के द्वारा खाकी को शर्मसार किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सीएम योगी की सख्त हिदायत के बावजूद पुलिस विभाग आए दिन सरकार की किरकिरी कराने से बाज नहीं आ रहा हैं…और पढ़ेंदरोगा ने महिला को छेड़ा.हाइलाइट्स15 जून को ससुरालियों के खिलाफ दी थी शिकायत.  बरछा पुलिस चौकी इंचार्ज ने जांच की थी शुरू. बांदा: सोचिए जिन्हें हम रखवाले का दर्जा देते हैं वही हमारी मजबूरी का फायदा उठाने लगे तो हम किसके पास अपनी शिकायत लेकर जाएंगे. दरअसल, यूपी पुलिस में तैनात एक दरोगा के द्वारा खाकी को शर्मसार किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सीएम योगी की सख्त हिदायत के बावजूद पुलिस विभाग आए दिन सरकार की किरकिरी कराने से बाज नहीं आ रहा हैं. ताजा मामला बांदा जनपद से सामने आया है, जहां एक दरोगा ने ससुरालियों से पीड़ित महिला को न्याय दिलाने के नाम पर उससे ही छेड़खानी और अश्लील बातें करनी शुरू कर दी.

पीड़ित महिला ने दरोगा जी की फोन कॉल को रिकॉर्ड कर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में जाकर अपनी फरियाद सुनाई. महिला का कहना है कि दरोगा ने उससे अश्लील बातें करते हुए और भद्दे अश्लील इशारे करते हुए उसे परेशान किया. साथ ही दरोगा ने बात न मानने पर उसके ससुरालयों के ऊपर से मुकदमा हटाने की धमकी भी दी. दरोगा जी कहते सुनाई दिए कि आपको देखते ही छूने का मन कर रहा था.

एनसीआर के बाजार में आया सफेद जहर, मजे से खरीद रहे लोग, झोले में भरकर ले जा रहे मौत!

बता दें कि यह मामला बांदा के कालिंजर थाना क्षेत्र की बरछा चौकी से सामने आया है. यहां के दरोगा पवन कुमार की ऑडियो सामने आई है, जिसमें वह बेशर्मी की सारी हदें पार करते सुनाई दिए. नरैनी तहसील के कालिंजर थाना के एक गांव की की रहने वाली शशि ने 15 जून को अपने ससुरालियों के खिलाफ थाना कालिंजर में मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमे की जांच कालिंजर थाना क्षेत्र के बरछा पुलिस चौकी को दी गई थी और बरछा पुलिस चौकी इंचार्ज पवन कुमार ने इस मामले की जांच शुरू की थी.

पीड़ित महिला का कहना है कि जांच अधिकारी एसआई उनसे अश्लील बातें करता और फोन करके भी अश्लील बातें कर उन्हें मानसिक रूप से टॉर्चर कर रहा है. भद्दे और गंदे इशारों से परेशान किया. जब महिला ने इनकार कर दिया तो कथित दरोगा ने उसके विरोधियों से मिलकर चार्जशीट में मुख्य आरोपियों के नाम ही हटा दिए. पुलिस अधीक्षक से अपनी फरियाद के साथ ही महिला ने ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजी है. वहीं एसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए दरोगा को लाइन हाजिर करते हुए जांच सीओ नरैनी को सौंपी है और महिला की जांच बदल दी है.Location :Banda,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshछूने का मन… यूपी पुलिस का अश्‍लील दरोगा, फरियादी महिला को ही लगा छेड़ने

Source link