Kidney Damage Reason | Bad Morning Habits Can Damage Your Kidney | Bad Morning Habits for Kidney Health | 3 गलती करने से खराब कर सकती हैं किडनी | 3 common early morning mistake

admin

Kidney Damage Reason | Bad Morning Habits Can Damage Your Kidney | Bad Morning Habits for Kidney Health | 3 गलती करने से खराब कर सकती हैं किडनी | 3 common early morning mistake



Bad Morning Habits for Kidney Health: किडनी हमारे शरीर का एक जरूर हिस्सा है, जो बॉडी की सफाई करने का काम करता है, यह खून को फिल्टर करने, टॉक्सिन्स को बाहर निकलाने और शरीर में पानी व मिनरल्स को बैलेंस करने का काम करता है. ऐसे में किडनी की सेहत का ख्याल रखना जरूरी है. लेकिन हम जाने अनजाने में कई ऐसी गलती कर देते हैं, जो आपकी किडनी पर बुरा असर डालती है. खासतौर पर हम सुबह के वक्त ऐसी गलती कर देते हैं, जिससे किडनी पर बुरा असर पड़ता है. इस खबर में हम आपको सुबह-सुबह की ऐसी गलतियों के बारे में बताएंगे, जो आपकी सेहत बिगाड़ सकती है. 
 
पानी न पीना या देर से पीनासुबह उठने के बाद शरीर में पानी की कमी हो जाती है, इसलिए उठते साथ सबसे पहले खुद को हाइड्रेट करना जरूरी होता है. लेकिन कई लोग पानी पीने की आदत को इग्नोर कर देते हैं. इससे शरीर में टॉक्सिन्स जमा नहीं हो पाता और किडनी पर दबाव पड़ता है. यह किडनी की क्षमता को नुकसान पहुंचा सकती है. इसलिए सुबह उठते ही एक से दो गिलास गुनगुना पानी जरूर पीना चाहिए. 
 
खाली पेट बहुत ज्यादा नमक या प्रोसेस्ड फूडकुछ लोग सुबह के नाश्ते में नमकीन स्नैक्स, प्रोसेस्ड फूड या ज्यादा नमक वाला खाना खा लेते हैं, यह भी किडनी पर बुरा असर डालती है. सुबह खाली पेट बहुत ज्यादा नमक या प्रोसेस्ड फूड किडनी के लिए नुकसानदेह हो सकता है. ज्यादा नमक शरीर में सोडियम की मात्रा बढ़ा देता है, जिससे किडनी पर ज्यादा प्रेशर पड़ता है और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है. 
 
पेशाब रोकनाकुछ लोग सुबह के वक्त पेशाब रोककर सोते रहते हैं या फिर उठने के बाद भी आलस के कारण पेशाब नहीं करते. ऐसा करना किडनी हेल्थ के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. यह किडनी इंफेक्शन UTI और ब्लैडर इंफेक्शन का कारण बन सकती है. ऐसे में लंबे समय तक पेशाब रोकने से किडनी को नुकासन होता है और धीरे-धीरे उसकी क्षमता कम हो जोती है. 
 
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.



Source link