Shubman Gill Records: भारतीय क्रिकेट के ‘प्रिंस’ कहे जाने वाले शुभमन गिल ने इंग्लैंड में सनसनी मचा दी है. उन्होंने लगातार दूसरे टेस्ट में शतक ठोक दिया. गिल ने लीड्स में खेले पहे मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी. अब उन्होंने अपने फॉर्म को बर्मिंघम में भी बरकरार रखा है और सीरीज में लगातार दूसरा सैकड़ा जड़ दिया. गिल मैच के पहले दिन 114 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके निकले हैं. यह टेस्ट क्रिकेट में उनका सातवां शतक है.
गिल के अलावा यशस्वी का भी चला बल्ला
गिल ने अपनी शतकीय पारी से टीम इंडिया को 310 रनों तक पहुंचा दिया है. पहले दिन भारत के 5 विकेट गिरे. यशस्वी जायसवाल 87, करुण नायर 31 और ऋषभ पंत 25 रन बनाकर आउट हुए. पिछले मैच के शतकवीर केएल राहुल 2 रन बनाकर आउट हो गए. इस मैच में शार्दुल ठाकुर की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिला और वह सिर्फ 1 रन ही बना सके. दिन के खेल की समाप्ति के समय गिल के साथ रवींद्र जडेजा नाबाद 41 रन बनाकर वापस लौटे.
35 साल बाद हुआ ऐसा
गिल ने अपनी शतकीय पारी के दौरान कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर ली. वह इंग्लैंड में लगातार दो टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले भारत के दूसरे कप्तान बन गए. उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की बराबरी कर ली. अजरुद्दीन ने 1990 में लॉर्ड्स टेस्ट में 121 और मैनचेस्टर टेस्ट में 179 रन बनाए थे. अब 35 साल बाद किसी भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड की धरती पर लगातार दो टेस्ट में शतक लगाया है. गिल ने लीड्स में 147 और अब बर्मिंघम में नाबाद 114 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: अजूबा: भारत के 4 कप्तान जो कभी टेस्ट मैच नहीं हारे, एक ने तो ऑस्ट्रेलिया में सीरीज भी जीती
सचिन-गांगुली की बराबरी
शुभमन गिल ने SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की बराबरी कर ली. गिल का यह SENA देशों में दूसरा शतक है. उनके अलावा सचिन और गांगुली भी बतौर कप्तान इतने शतक लगा चुके हैं. गिल से आगे विराट कोहली (7) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (5) हैं. मौजूदा भारतीय कप्तान ने अजिंक्य रहाणे, सुनील गावस्कर, मंसूर अली खान पटौदी को पीछे छोड़ा.
SENA देशों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय कप्तानविराट कोहली- 7मोहम्मद अजहरुद्दीन- 5शुभमन गिल- 2सचिन तेंदुलकर-2सौरव गांगुली- 2अजिंक्य रहाणे- 1सुनील गावस्कर- 1मंसूर अली खान पटौदी- 1
स्पेशल लिस्ट में गिल ने मारी एंट्री
शुभमन गिल ने एक और खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वह बर्मिंघम में शतक लगाने वाले भारत के दूसरे कप्तान बन गए. उनसे पहले विराट कोहली ने ऐसा किया था. कोहली ने 2018 में इस मैदान पर 149 रन की पारी खेली थी. अब गिल उनकी लिस्ट में शामिल हो गए.
ये भी पढ़ें: दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11, चैंपियन कप्तान बाहर, भारत के 4 खिलाड़ियों की एंट्री
इस मामले में विराट के करीब पहुंचे
शुभमन गिल बतौर कप्तान भारत के लिए पहले दो टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने दो मैचों में दो शतक लगाए हैं. उनसे पहले विजय हजारे और सुनील गावस्कर ने 2 मैचों में 2 शतक जड़े थे. अब गिल से आगे सिर्फ विराट कोहली हैं. कोहली ने बतौर कप्तान अपने पहले दो टेस्ट मैचों में 3 शतक लगाए थे. गिल के पास उनकी बराबरी का मौका होगा. अगर वह इस मैच की दूसरी पारी में भी शतक लगा देते हैं कोहली( 3 शतक) की बराबरी कर लेंगे.