Gold Silver Price Today: सोना फिर से हो गया है महंगा, चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं, जानें ताजा रेट

admin

सब इंस्पेक्टर की नौकरी छोड़ बन बैठा सुपरस्टार, मीना कुमारी पर था फिदा

Last Updated:July 03, 2025, 07:03 ISTGold Silver Price Today:सोने की कीमत में एक बार फिर बढ़ गई है. गुरूवार को वाराणसी सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत में 490 रूपए की बढ़ोतरी हुई है. वहीं चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है.सोने की चमक बढ़ी.अभिषेक जायसवाल/वाराणसी:अंतराष्ट्रीय बाजार में सोने की बढ़ती कीमतों का असर घरेलू बाजार में दिखाई दे रहा है. सर्राफा बाजार में फिर सोने की कीमत रॉकेट के रफ्तार से बढ़ रही है. यूपी के वाराणसी में 3 जुलाई को सोना 490 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ. वहीं बात चांदी की करें तो आज उसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती  है.
3 जुलाई को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत ने 490 रुपये की छलांग लगाई. जिसके बाद उसका भाव 99040 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इससे  पहले 2 जुलाई को इसका भाव 98550 रुपये था. वहीं बात 22 कैरेट सोने की करें तो आज उसकी कीमत में 550 रुपये की तेजी के बाद 90800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसके पहले इसका भाव 90350 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

360 रुपये महंगा हुआ 18 कैरेट का भाव

इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने के कीमत की करें तो गुरुवार को बाजार में उसकी कीमत 360 रुपये उछलकर 74290 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं 2 जुलाई को इसका भाव 73930 रुपये प्रति 10 ग्राम था. बताते चलें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए. सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. सोना खरीदते समय हॉलमार्क भी जरूर देखना चाहिए.

चांदी के भाव स्थिर

सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो आज उसकी कीमत स्थिर रही. बाजार खुलने के साथ चांदी का भाव 1,10,000 रुपये प्रति किलो रहा. इससे  पहले 2 जुलाई को भी इसकी यही कीमत थी. वहीं 1 जुलाई को इसका भाव 1,07,700 रुपये था.

बढ़ सकती  है कीमत

वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुमित वर्मा ने बताया कि फिलहाल सोने की कीमत में उतार चढ़ाव का दौर बना हुआ है. दो दिनों में सोने ने बड़ी छलांग है. ऐसे में उम्मीद है कि आगे उसकी कीमतों में थोड़ी और तेजी आ सकती है.Location :Varanasi,Uttar Pradeshhomebusinessसोना फिर से हो गया है महंगा, चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं, जानें ताजा रेट

Source link