World best Test Playing-11: विश्व क्रिकेट में मौजूदा समय में एक से बढ़कर एक क्रिकेटर धमाल मचा रहे हैं. भारत के यशस्वी जायसवाल से लेकर इंग्लैंड के बेन डकेट तक गेंदबाजों के लिए बुरा सपना बने हुए हैं. शुभमन गिल, ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज लगातार रन बना रहे हैं. एडेन मार्करम, तेम्बा बावुमा और कुसल मेंडिस ने भी बल्ले से कोहराम मचा रखा है. दिग्गज बल्लेबाज जो रूट और स्टीव स्मिथ के रन लगातार आ रहे हैं. बॉलर्स में जसप्रीत बुमराह, कगिसो रबाडा ने कहर बरपा रखा है.
चैंपियन कप्तान टीम से बाहर
इन सब दिग्गजों के परफॉर्मेंस की एनालिसिस करके मशहूर क्रिकेट मैगजीन विज्डन ने 1 जुलाई को मौजूदा खिलाड़ियों की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट प्लेइंग-11 चुनी है. इसमें उसने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाले साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा को ही बाहर कर दिया है. विज्डन ने अपनी मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट इलेवन का चयन 2023-25 वरल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत से लेकर अब तक के आंकड़ों के साथ-साथ प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए किया है. इस टीम में चार भारतीय, तीन इंग्लिश, दो ऑस्ट्रेलियाई, एक न्यूजीलैंड और एक दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी शामिल हैं.
ये दो खूंखार ओपनर
ओपनिंग के लिए भारत के यशस्वी जायसवाल और इंग्लैंड के बेन डकेट को चुना है. यशस्वी ने 20 मैचों में 1903 रन बनाए हैं. इस दौरान 5 शतक और 10 अर्धशतक लगाए. वह 2023-25 WTC की शुरुआत के बाद से सलामी बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. इस अवधि में केवल जो रूट ने उनसे ज्यादा रन बनाए हैं. अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत के बाद जायसवाल अब इंग्लैंड के अपने पहले दौरे पर अपनी छाप छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत उन्होंने पहले ही शतक के साथ कर दी है. दूसरी ओर, 24 मैच में 1821 रन बनाने वाले डकेट रनों के मामले में जायसवाल से मामूली रूप से पीछे हैं. उनका स्ट्राइक रेट 85.05 है. यह 250 से अधिक रन बनाने वाले सभी बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ है, क्योंकि वह बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष पर इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ रवैये को अपनाते हैं. उन्हें इस स्थान के लिए एडेन मार्कराम से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: अजूबा: भारत के 4 कप्तान जो कभी टेस्ट मैच नहीं हारे, एक ने तो ऑस्ट्रेलिया में सीरीज भी जीती
दो दिग्गजों को दी जगह
प्लेइंग-11 में मौजूदा समय के दो दिग्गज बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के जो रूट को भी जगह दी गई है. स्मिथ ने 20 मैच में 1403 रन बनाए हैं. पिछले कुछ सालों में स्मिथ के आंकड़े उनके उच्च मानकों से काफी नीचे रहे हैं. 2024 के अंत में भारत के खिलाफ उनके दो शतकों ने संकेत दिया कि वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर वापस आ सकते हैं. रूट की बात करें तो उन्होंने 24 मैच में 2083 रन बनाए हैं. वह पिछले कुछ वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में अब तक के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं. 2023-25 WTC की शुरुआत के बाद से उन्होंने हर सीरीज में कम से कम 35 का औसत रखा है.
ये 4 स्टार भी टीम में
इंग्लैंड के हैरी ब्रूक, भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जगह भी टीम में बनी है. 2023-25 WTC चक्र की शुरुआत के बाद से ब्रुक ने 19 मैचों में 1620 और पंत ने 11 मैचों में 929 रन बनाए. जडेजा की बात करें तो उन्होंने 16 मैच में 700 रन बनाने के साथ-साथ 56 विकेट भी लिए हैं. इन तीनों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन भी टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं. लियोन ने 18 मैचों में 69 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें: सहवाग जैसा खूंखार…क्रिस गेल की तरह लगाता था सिक्स, नशेबाजी में ऐसे खत्म हुआ इस क्रिकेटर का करियर
तूफानी तेज गेंदबाजी आक्रामण
तेज गेंदबाजों में न्यूजीलैंड के मैट हेनरी, साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा और भारत के जसप्रीत बुमराह को रखा गया है. 2023-25 WTC चक्र की शुरुआत के बाद से इन तीनों का प्रदर्शन शानदार रहा है. हेनरी ने 9 मैच में 48 तो रबाडा ने 11 मैचों में 56 विकेट हासिल किए हैं. बुमराह को 16 मुकाबलों में 82 विकेट मिले हैं.
विज्डन की वर्तमान सर्वश्रेष्ठ टेस्ट प्लेइंग-11
यशस्वी जायसवाल,बेन डकेट, जो रूट, स्टीव स्मिथ, हैरी ब्रुक, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मैट हेनरी, कगिसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह, नाथन लियोन.