major road accident in hapur speeding canter hits bike 4 kids including 5 killed on the spot: हापुड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को मारी टक्कर, 4 बच्चों समेत 5 की मौत

admin

authorimg

Last Updated:July 03, 2025, 06:28 ISTHapur Road Accident: गाजियाबाद से सटे हापुड़ जिले में बुधवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में चार नच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई. सभी एक ही बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे. रास्ते में तेज रफ़्तार कैंटर की टक्कर स…और पढ़ेंHapur Road Accident: हापुड़ सड़क हादसे में बाइक सवार 4 बच्चों समेत 5 की मौत हाइलाइट्सहापुड़ में भीषण सड़क हादसा, 4 बच्चों सहित 5 की मौतसभी एक ही बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे घररास्ते में तेज रफ़्तार कैंटर की चपेट में आने से हुआ यह हादसाहापुड़. उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में NH-334 पर थाना हाफिजपुर क्षेत्र के पास एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. इस दर्दनाक घटना में एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक ही बाइक पर सवार चार बच्चों सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने कैंटर को अपने कब्जे में ले लिया है.

पुलिस ने बताया कि सभी मृतक एक स्विमिंग पूल में नहाकर एक ही बाइक से वापस अपने घर हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा आ रहे थे. जैसे ही वे मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर स्थित पक्की चौकी के पास पहुंचे, एक कैंटर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. सूचना मिलते ही मृतकों के परिवार में मातम छा गया. मृतकों में तीन बच्चे समायरा, मायरा, समर और एक व्यक्ति दानिश एक ही परिवार के हैं. वहीं, पांचवा बच्चा माहिम पड़ोसी वकील उर्फ गोलू का बेटा है. इस सड़क हादसे में सभी पांच लोगों की मौत हो गई है.

कैंटर चालक की तलाश शुरू

हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल में पुलिस के आला अधिकारी और कई थानों की फोर्स पहुंची. फिलहाल पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि कैंटर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने चालक की तलाश शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है. मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

मृतकों के परिजनों में मचा कोहराम

हादसे की खबर सुनते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. चार मासूम बच्चों और एक व्यक्ति की मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक दानिश अपने परिवार का भरण-पोषण करता था, और इस हादसे ने उसके परिवार को पूरी तरह तोड़ दिया. आसपास के इलाके में मातम का माहौल है, और लोग इस दुखद घटना से स्तब्धAmit Tiwariवरिष्ठ संवाददाताPrincipal Correspondent, LucknowPrincipal Correspondent, Lucknow Location :Hapur,Ghaziabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshहापुड़ में भीषण हादसा,ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 4 बच्चों सहित 5 की मौत

Source link