Olympics 2036 in Ahmedabad: भारतीय खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. ओलंपिक 2036 की मेजबानी के लिए भारत ने आधिकारिक दावा पेश कर दिया है. अहमदाबाद को होस्ट सिटी के रूप में चुना गया है. देश में पहली बार खेल के सबसे बड़े इवेंट को कराने की तैयारी अब जोरों पर है. भारत के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को स्विट्जरलैंड के लुसान में इंटरनेशनल ओलंपिक काउंसिल (आईओसी) के अधिकारियों से मुलाकात की. इस बैठक से कुछ ही समय पहले आईओसी ने भविष्य के ओलंपिक खेलों के लिए मेजबान चयन प्रक्रिया में ठहराव की घोषणा की थी.
पहली बार आधिकारिक दावेदारी पेश की
भारतीय प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय खेल मंत्रालय, गुजरात सरकार और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पी.टी. उषा के प्रतिनिधि शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल ने औपचारिक रूप से ओलंपिक की मेजबानी के लिए अहमदाबाद की दावेदारी पेश की. आईओस को पहली बार आधिकारिक रूप से इस बारे में जानकारी दी गई. 2028 में ओलंपिक खेलों का आयोजन लॉस एंजेल्स में होना है. उसके बाद 2032 में ब्रिस्बेन को मेजबानी मिली है. अब 2036 के मेजबान को चुनने की प्रक्रिया चल रही है.
सामने आई बड़ी जानकारी
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार प्रतिनिधिमंडल की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ”चर्चाओं ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल के लिए अहमदाबाद में भविष्य के ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए अपनी दृष्टि को व्यक्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया. साथ ही उन्होंने ओलंपिक खेलों की आवश्यकताओं और ओलंपिक आंदोलन के भविष्य के लिए इसकी महत्वाकांक्षाओं के संबंध में आईओसी से जरूरी जानकारी मिली.”
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 Schedule: भारत-पाकिस्तान महामुकाबला…एशिया कप में इस दिन होगी टक्कर, नोट कर लें तारीख
‘वसुधैव कुटुंबकम’
ओलंपिक की मेजबानी से 600 मिलियन युवा भारतीयों को अपने ही देश में ओलंपिक का अनुभव करने का पहला अवसर मिलेगा. प्रस्ताव में वसुधैव कुटुंबकम- दुनिया एक परिवार है – के भारतीय सिद्धांत को शामिल किया गया है. इसका लक्ष्य खेलों के दौरान वैश्विक प्रतिभागियों का एक परिवार के रूप में स्वागत करना है. बैठक के बाद गुजरात के खेल मंत्री हर्ष संघवी ने कहा, ”हम इस प्रक्रिया के आने वाले महीनों में और उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में भी आईओसी के सच्चे भागीदार बनने के लिए उत्सुक हैं, क्योंकि हम इस साझा महत्वाकांक्षा को साकार करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं.”
ये भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स को लगाया 11 करोड़ का चूना…अब अमेरिका में बरसा रहा चौके-छक्के, लगाई फिफ्टी की ‘हैट्रिक’
इन देशों से मिल रही टक्कर
आईओए अध्यक्ष पी.टी. उषा ने कहा, ”भारत में ओलंपिक खेल केवल एक शानदार आयोजन नहीं होंगे, वे सभी भारतीयों के लिए पीढ़ीगत प्रभाव वाले होंगे.” भारत को 2036 ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के लिए कई अन्य देशों से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है. इनमें सऊदी अरब, इंडोनेशिया, तुर्की और चिली शामिल हैं. भारत की दावेदारी का समय आईओसी की मेजबान चयन प्रक्रिया में हाल के बदलावों के साथ मेल खाता है. नई आईओसी प्रमुख किर्स्टी कोवेंट्री ने हाल ही में चयन प्रक्रिया में ठहराव की घोषणा की, क्योंकि आईओसी सदस्यों ने निर्णय लेने में अधिक भागीदारी का अनुरोध किया था.