Sawan Special Train: सावन में गोरखपुर-बाबाधाम के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें रूट और शेड्यूल

admin

40 साल की अधेड़ औरतों को क्यों पसंद आ रहे 13-14 साल के लड़के

गोरखपुर : पवित्र श्रावण मास की शुरुआत के पहले ही बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे प्रशासन ने एक बड़ी सौगात दी है. अब पूर्वांचल के श्रद्धालु आसानी से देवघर पहुंच सकेंगे. गौरतलब है कि 9 जुलाई से बढ़नी से देवघर के बीच बाबा धाम श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी जो गोरखपुर होकर गुजरेगी. इस ट्रेन की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. गौरतलब है कि इस बार सावन 11 जुलाई 2025 को शुरू होगा और इसका समापन 9 अगस्त को होगा. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवघर दर्शन करने जाते हैं.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 05028/05027 के रूप में यह स्पेशल सेवा 9 जुलाई से 11 अगस्त तक जारी रहेगी. इस ट्रेन में यात्रा का कुल समय लगभग 19 घंटे 30 मिनट होगा. ट्रेन में कुल 15 कोच होंगे, जिसमें 6 स्लीपर कोच और 9 सामान्य श्रेणी के कोच शामिल होंगे.

बढ़नी से देवघर तक ट्रेन का टाइम टेबल (05028)
यह ट्रेन 9 जुलाई से 10 अगस्त तक रोज शाम 5:30 बजे बढ़नी से रवाना होगी. सिद्धार्थनगर व आनंदनगर होते हुए यह शाम 7:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. यहां से 8:00 बजे रात को प्रस्थान करेगी और देवरिया, भटनी, मैरवा, सिवान, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, सुल्तानगंज और भागलपुर होते हुए दूसरे दिन दोपहर 1:00 बजे बाबा धाम देवघर पहुंचेगी.

देवघर से वापसी का शेड्यूल (05027)वापसी में यह ट्रेन 10 जुलाई से 11 अगस्त तक रोज शाम 6:45 बजे देवघर से रवाना होगी. भागलपुर, सुल्तानगंज, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, छपरा, सिवान, मैरवा, भटनी, देवरिया होते हुए यह सुबह 9:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. यहां 10 मिनट रुककर यह ट्रेन सिद्धार्थनगर होते हुए दोपहर 12:30 बजे बढ़नी पहुंचेगी.

श्रद्धालुओं से रेलवे की अपीलगौरतलब है कि हर साल सावन में गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर आदि जिलों से लाखों श्रद्धालु जल लेकर बाबा धाम देवघर जाते हैं. ऐसे में यह स्पेशल ट्रेन लोगों की आस्था और यात्रा को सहज बनाने का प्रयास है. श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल और रेलवे के दिशा, निर्देशों का पालन करें.

Source link