Sports

IND vs PAK match in September Asia Cup 2025 Schedule India vs Pkaistan Match Probable date and Schedule | Asia Cup 2025 Schedule: भारत-पाकिस्तान महामुकाबला…एशिया कप में इस दिन होगी टक्कर, नोट कर लें तारीख



Asia Cup 2025 Schedule: भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण एशिया कप को लेकर अभी तक संशय बरकरार है. एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) इसे सितंबर में आयोजित करना चाहता है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी टीम को भेजने को लेकर सहमति नहीं दी है. इसी बीच एशिया कप की संभावित तारीखें सामने आ गई हैं. 5 सितंबर में टूर्नामेंट का आगाज यूएई में हो सकता है और दो दिन बाद 7 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला खेला जा सकता है.
कब होगा एशिया कप का फाइनल?
भारत और पाकिस्तान की टीमें पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी में आमने-सामने हुई थीं. दुबई में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को शानदार जीत मिली थी. इसके बाद भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी को भी अपने नाम किया था. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, टूर्नामेंट का आगाज 5 सितंबर को और फाइनल मैच 21 सितंबर को खेला जाएगा. एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने लगभग 17 दिवसीय विंडो को अंतिम रूप दे दिया है. भारत के पास इस बार एशिया कप की मेजबानी है.
ऐसा रहेगा फॉर्मेट
आधिकारिक मेजबान भारत सहित सभी भाग लेने वाले देश यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए अपनी-अपनी सरकारों से मंजूरी प्राप्त करने के करीब हैं. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और यूएई इस टूर्नामेंट में भाग लेंगे. इस बार भी टूर्नामेंट का आयोजन ग्रुप स्टेज, सुपर फोर्स और फाइनल के फॉर्मेट में ही खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान की टीमें दो बार आमने-सामने हो सकती हैं. 7 सितंबर को ग्रुप मैच के बाद 14 सितंबर को दोनों के बीच सुपर फोर्स राउंड का मुकाबला हो सकता है. 
ये भी पढ़ें: अजूबा: भारत के 4 कप्तान जो कभी टेस्ट मैच नहीं हारे, एक ने तो ऑस्ट्रेलिया में सीरीज भी जीती
टूर्नामेंट का पोस्टर आया सामने
टूर्नामेंट के लिए प्रचार गतिविधियां पहले ही शुरू हो चुकी हैं और आधिकारिक ब्रॉडकास्टर सोनी ने हाल ही में टूर्नामेंट का एक पोस्टर शेयर किया है. एशिया कप को लेकर अच्छी खबर यह है कि हाल के समय में सीमा पर तनाव की स्थिति के बावजूद दोनों टीमें टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयार हैं. भारत ने पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था.
 

 
ये भी पढ़ें: 110 ओवर में सिर्फ 5 विकेट…टीम इंडिया पर ‘बोझ’ बना ये क्रिकेटर, विराट कोहली-रोहित शर्मा की तरह लेना चाहिए संन्यास?
फॉर्मेट में होता रहेगा बदलाव
इस बार टी20 फॉर्मेट में टूर्नामेंट होगा. इसके बाद बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका अगले तीन संस्करणों के लिए आधिकारिक मेजबान होंगे. टूर्नामेंट के प्रारूप में फिर बदलाव होगा. 2027 में यह वनडे फॉर्मेट, 2029 में टी20 और फिर 2031 में वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 17, 2025

प्राइवेट से ज्यादा हाईटेक बनाए जाएंगे ग्रेटर नोएडा ये 2 सरकारी स्कूल, केंद्र की स्कीम से 1000 छात्रों को सीधा लाभ

Last Updated:December 17, 2025, 04:31 ISTGreater Noida News : सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के…

Veggie Vendor Held for Indecency
Top StoriesDec 17, 2025

Veggie Vendor Held for Indecency

Hyderabad:A vegetable vendor who was seen in a video purportedly vegetables on his private parts before selling them…

Scroll to Top