झांसी: आजकल प्रेमियों के लिए पति की हत्या कराना आम सी बात हो गई है. आए दिन ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं. मगर, अब झांसी में एक बहू ने अपनी ही सास की हत्या करा दी. इतना ही नहीं, जब मामला खुला तो कई और चौंकाने वाली बातें सामने आईं. महज 29 साल की पूजा जाटव की हिस्ट्री वाकई हैरान करने वाली है. आइए जानते हैं सबकुछ…
यह है सास की हत्या का मामला
झांसी की पैतृक जमीन बेचकर बहू पूजा ग्वालियर में रहना चाहती थी. सास जमीन नहीं बेचने दे रही थी. इस पर बहू ने प्रॉपर्टी में हिस्सा देने की बात कहकर अपनी छोटी बहन और उसके प्रेमी के साथ मिलकर एक खूनी प्लान बना लिया. 24 जून को सास सुशीला देवी की हत्या करवा दी. सास की मौत के बाद जब बहू घर नहीं आई तो पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने बहू पूजा काे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया. पूजा ने कहा, मैंने ही ग्वालियर के हजीरा निवासी छोटी बहन कमला उर्फ कामिनी और उसके प्रेमी अनिल वर्मा से सास की हत्या कराई थी.
चौंकाने वाली हिस्ट्री
यह मामला जितना आसान दिख रहा उतना है नहीं. बाद में पूजा के कुछ पुराने पन्ने सामने आए, जिसे जानकर पुलिस सन्न रह गई. अपनी 29 साल में पूजा ग्वालियर और झांसी में 3 लोगों के साथ शादी या लिव इन में भी रही. एक शातिर क्रिमिनल की तरह स्ट्रैटजी बनाने वाली पूजा का जब अपने पहले पति से झगड़ा हुआ, तो उसने उस पर गोली चलवा दी.
कैसे हुई दूसरे पति से मुलाकात?
इसके बाद केस चला तो कोर्ट के चक्कर लगाने लगी. कोर्ट की तारीखों पर आते-जाते पूजा की मुलाकात कल्याण नाम के शख्स से हुई. पहले दोस्ती हुई. दिन भर बातचीत और मुलाकातों के बाद दोनों में प्यार हो गया. पूजा ने कल्याण को अपने पहले पति के बारे में काफी बुरा भला बताया. इससे कल्याण को लगा कि बेचारी के साथ गलत हुआ और उसके साथ शादी कर ली.
फिर जेठ को फंसाया
दूसरी शादी के 6 साल के अंदर कल्याण की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई. तब वह कल्याण के बड़े भाई संतोष के नजदीक आ गई. संतोष पहले से ही शादीशुदा था. मगर घर में प्रॉपर्टी थी, इसलिए पूजा पहले संतोष के साथ लिव इन में रही. फिर घर में पत्नी की तरह हक जताने लगी. जब संतोष की पहली पत्नी से झगड़े होने लगे तब पूजा ने नया पैंतरा अपनाया.
उसने 18 बीघा जमीन में 50 फीसदी जमीन मांग ली. इस पर संतोष और उसके पिता तैयार भी हो गए थे. बताया जा रहा कि ससुर के साथ भी प्रेम प्रसंग था. इधर, सास सुशीला देवी को पूजा पर भरोसा नहीं था. इसलिए वह जमीन देने को नहीं मानी. पूजा समझ गई थी कि जेठ संतोष भी उसकी जिंदगी से दूर जा चुका है और वो पूरी तरह अकेली है. इसलिए कल्याण के हिस्से की जमीन वो नहीं छोड़ना चाहती थी. जब सास नहीं मानी तो उसने उसे रास्ते से हठाने का प्लान बना लिया.
125 दूर, अंधेरी रात…
पूजा ने अपनी छोटी बहन कमला उर्फ कामिनी और उसके बॉयफ्रेंड अनिल को प्लान में शामिल किया. सुशीला को कैसे मारना है? ये पूजा ने प्लान किया. प्लान के मुताबिक जैसे सास सुशीला घर में अकेली हुई. हत्यारोपी अनिल और पूजा की छोटी बहन कमला 125Km दूर रात के अंधेरे में घर में गए और सास सुशीला को जहरीला इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. सुशीला की हत्या करने के बाद अनिल और कमल दोनों 8 लाख रुपये की कीमत के जेवरात लेकर मौके से फरार हो गए.
अब जेल की सलाखों के पीछे
ससुर ने पूरे मामले की रिपोर्ट चार दिन पहले टहरौली थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने जैसे ही पूरे मामले की पड़ताल शुरू की शक की सुई बहू पूजा के इर्द-गिर्द घूमने लगी. पुलिस को जब कुछ सबूत हाथ लगे तो पूजा को हिरासत में ले लिया. उससे जब कड़ाई से पूछताछ की तो झूठ बेनकाब हो गया. पूजा ने सास सुशीला की हत्या करवाने का जुर्म कबूल कर लिया. पूजा और कामिनी दोनों जेल में हैं. वहीं, कामिनी के बॉयफ्रेंड अनिल वर्मा को मंगलवार आधी रात पुलिस ने मुठभेड़ में अरेस्ट कर लिया.